
मुंबई। श्वेता तिवारी की लाइफ में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहली शादी के बाद अब उनकी दूसरी शादी भी टूटने की कगार पर पहुंच चुकी है। दरसअल, श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली पर बेटी पलक के साथ बुरा बर्ताव और अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही श्वेता ने उन पर मारपीट का आरोप भी लगाया है। इस मामले में अभिनव कोर्ट में पेश हुए थे, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। विवाद के बीच अभिनव कोहली ने पहली बार खुद पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।
खुद पर लगे आरोपों पर क्या बोले अभिनव...
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में अभिनव कोहली से जब पूछा गया कि क्या अब सबकुछ ठीक है? इस पर अभिनव ने कहा- मैं इस वाकये के बाद रिकवर हो रहा हूं। अभिनव से जब पूछा गया- क्या वे नॉर्मल लाइफ में वापस आ चुके हैं। इस पर उन्होंने कहा- 'जिंदगी चल रही है लेकिन नॉर्मल होने में थोड़ा वक्त लगेगा।' जेल से आने के श्वेता तिवारी से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अभिनव ने कहा- 'हां मैं उनसे मिला था। ये मेरा फैमिली मैटर है।' हालांकि सौतेली बेटी पलक तिवारी के आरोपों पर अभिनव ने कुछ भी नहीं कहा।
बेटी के सपोर्ट में आए राजा चौधरी...
पलक तिवारी के पिता राजा चौधरी इस पूरे मामले से भड़के हुए हैं। एक इंटरव्यू में राजा ने कहा कि अगर उनके हाथ में होता तो वे अभिनव कोहली को जान से मार देते। बता दें कि राजा चौधरी श्वेता तिवारी के पहले पति हैं। 23 दिसंबर 1999 को श्वेता ने राजा चौधरी से शादी की थी। हालांकि शादी के 9 साल बाद दोनों में अलगाव हो गया और ये अलग रहने लगे। बाद में 2012 में फाइनली दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के एक साल बाद 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की। वैसे, शादी के 1 साल बाद ही इनके बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं लेकिन तब ये मामला उतना तूल नहीं पकड़ पाया था। अभिनव से श्वेता को ढाई साल का बेटा रेयांश है।
इन सीरियल में काम कर चुकीं श्वेता...
श्वेता को टीवी पर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा के रोल के लिए याद किया जाता है। वैसे उन्होंने 'नागिन', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'परवरिश और 'बालवीर' में भी काम किया है। उन्हें आखिरी बार 'बेगूसराय' सीरियल में देखा गया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।