क्योंकि सास भी कभी बहू थी में में तुलसी का किरदार निभाकर फेमस हुई स्मृति ईरानी अब रियल में सास बनने जा रही है। दरअसल, स्मृति की सौतेली बेटी शैनेल ईरानी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला के साथ सगाई कर ली है।
मुंबई. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में में तुलसी का किरदार निभाकर फेमस हुई स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अब रियल में सास बनने जा रही है। दरअसल, स्मृति की सौतेली बेटी शैनेल ईरानी (Shanelle Irani) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला के साथ सगाई कर ली है। इस खास मौके की फोटो स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने सिर्फ बेटी की सगाई की फोटोज ही शेयर नहीं बल्कि अपने दामाद अर्जुन को सरेआम कुछ चेतावनी भी दे डाली है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- उस शख्स के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है, अर्जुन भल्ला का स्वागत है इस पागल फैमिली में। ससुर के तौर पर एक क्रेजी आदमी का सामना करने के लिए और उससे भी बुरी सास यानी मेरा सामना करने के लिए तुम्हें आशीर्वाद (तुमको ऑफिशियली चेतावनी दे दी गई है)। खुश रहो शैनेल ईरानी। उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।
तीन बच्चों की मां हैं स्मृति ईरानी
आपको बता दें कि स्मृति ईरानी ने 1999 में टीवी सीरियल आतिश से एक्टिंग डेब्यू किया था लेकिन उनको असली पहचान क्योंकि सास भी कभी बहू थी के तुलसी के लीड रोल से मिली। जोहर और जोइश स्मृति और पति जुबिन ईरानी के बच्चे है, जबकि शैनेल, जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना ईरानी से उनकी बेटी हैं। बता दें कि स्मृति ईरानी बचपन से ही आरएसएस का हिस्सा रही हैं। उनके दादाजी RSS स्वयंसेवक थे और मां जनसंघी। 2003 में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद स्मृति 2004 में महाराष्ट्र यूथ विंग की वाइस-प्रेसिडेंट बनीं।
अमेठी से सांसद हैं स्मृति ईरानी
2003 में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद स्मृति 2004 में महाराष्ट्र यूथ विंग की वाइस-प्रेसिडेंट बनीं। 2004 में स्मृति ईरानी दिल्ली की चांदनी चौक सीट से कांग्रेस के कपिल सिब्बल के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं। 2010 में स्मृति बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और महिला विंग की अध्यक्ष बनीं। 2014 में बीजेपी ने उन्हें राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से आम चुनाव में उतारा। इस बार भी वे जीतने में असफल रहीं। इसके बाद 2019 में बीजेपी ने उन्हें एक बार फिर अमेठी से ही लोकसभा का चुनाव लड़ाया और इस बार उन्होंने राहुल गांधी को उनके ही गढ़ में शिकस्त दे दी। स्मृति ईरानी फिलहाल भारत सरकार में कपड़ा मंत्रालय के अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भी संभाल रही हैं।
ये भी पढ़ें-
Salman Khan-Katrina Kaif और इन स्टार्स की क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्मों ने किया हंगामा, इस मूवी ने गाड़े झंडे
Rohman Shawl से पहले इन 10 से इश्क फरमा चुकी है Sushmita Sen, किसी के साथ भी नहीं टिक पाया रिश्ता
आज आलीशान बंगले में रहने वाले Anil Kapoor कभी रहते थे गैराज में, इनकी छोड़ी फिल्मों से ऐसे बने स्टार