TV एक्ट्रेस Sreejita De ने की विदेशी ब्वॉयफ्रेंड से सगाई, एक-दूसरे के साथ लिपलॉक करते नजर आया कपल

Published : Dec 26, 2021, 08:02 AM IST
TV एक्ट्रेस Sreejita De ने की विदेशी ब्वॉयफ्रेंड से सगाई, एक-दूसरे के साथ लिपलॉक करते नजर आया कपल

सार

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो उतरन में काम कर चुकी श्रीजिता डे को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, उन्होंने  अपने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड माइकल बीपी के साथ सगाई कर ली है। 

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो उतरन में काम कर चुकी श्रीजिता डे  (Sreejita De) को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, उन्होंने  अपने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड माइकल बीपी (Michael BP) के साथ सगाई कर ली है। उन्होंने अपनी सगाई से जुड़ी से कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि कपल एक-दूसरे के साथ लिपलॉक करता दिख रहा है। आपको बता दें कि श्रीजिता डे पिछले दो साल से जर्मन बेस्ड माइकल बीपी को डेट कर रही थी। दोनों ने पेरिस में एफिल टॉवर के सामने सगाई की। श्रीजिता डे ने फोटोज शेयर कर लिखा- सपने की तरह... मेरी सिंड्रेला स्टोरी, सच हो गई। अब उसकी हो गई हमेशा के लिए। माइकल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा- 21.12.21 को उसने हां कह दिया। सामने आई फोटोज में श्रीजिता शिमरी ड्रेस के साथ ब्लैक कोट और बूट्स में काफी प्यारी लग रही हैं। वहीं, उनके बॉयफ्रेंड माइकल डेनिम जींस के साथ ब्लैक कोट में दिख रहे हैं।


शादी की थी प्लानिंग
श्रीजिता 2020 से अपनी शादी की प्लानिंग कर रही हैं, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उन्हें अपना प्लान कैंसिल करना पड़ा, लेकिन अब 2022 में वे माइकल के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत कर सकती हैं। ई-टाइम्स से बात करते हुए श्रीजिता ने अपनी शादी के बारे में कहा था- सच कहूं, तो हम लोग पिछले साल से शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन महामारी की वजह से हम ऐसा नहीं कर सके। अब हमें जल्द ही कोई फैसला लेना होगा और अभी मैं जो सोच रही हूं वो ये है कि शादी अगले साल ही होगी। साल की शुरुआत में या गर्मियों में। मैं उम्मीद करती हूं कि स्थिति बेहतर हो जाए और सब लोग हमारे आसपास रहें।


सपोर्टिव है मंगेतर माइकल बीपी
एक इंटरव्यू में श्रीज‍िता ने अपने र‍िलेशनश‍िप पर बातें भी की थीं। उन्होंने कहा था- माइकल बहुत सपोर्ट‍िव हैं, हमेशा प्रोत्साह‍ित करते हैं और मेरे सच्चे दोस्त हैं। ऐसे भी दिन होते हैं जब काम के प्रेशर की वजह से आप लो फील करते हैं, उस वक्त वे मुझे मोट‍िवेट करते हैं और मेरी सारी परेशान‍ियों को भुला देते हैं। बता कें कि माइकल श्रीजिता की फैमिली के भी काफी क्लोज है।


- श्रीज‍िता ने उतरन में मुक्ता राठौर का रोल प्ले किया था। इसके अलावा वे कसौटी जिंदगी की, नजर, मिले जब हम तुम, लेडीज स्पेशल, तुम ही हो बंधू सखा तुम्हीं, पिया रंगरेज और कोई लौट के आया जैसे शोज में नजर आ चुकी है।

 

ये भी पढ़ें-
Salman Khan-Katrina Kaif और इन स्टार्स की क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्मों ने किया हंगामा, इस मूवी ने गाड़े झंडे

कभी Shilpa Shetty की गोद में तो कभी हाथ छुड़ा कर भागती दिखी नन्हीं समीशा, वायरल हो रहीं मां बेटी की Cute Photo

करीना कपूर फैमिली के साथ Christmas मनाने पहुंचीं अमृता के घर, बेटे अरहान के साथ ग्लैमरस अंदाज में दिखीं मलाइका

आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद पहली बार Suhana Khan आईं नजर, दोस्तों संग किया नाइट आउट, वायरल हो रही तस्वीरें

Rohman Shawl से पहले इन 10 से इश्क फरमा चुकी है Sushmita Sen, किसी के साथ भी नहीं टिक पाया रिश्ता

आज आलीशान बंगले में रहने वाले Anil Kapoor कभी रहते थे गैराज में, इनकी छोड़ी फिल्मों से ऐसे बने स्टार

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू