
मुंबई। डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' (Super Dancer 4) जल्द ही अपने ग्रैंड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। इस वीकेंड सुपर डांसर 4 का सेमी फिनाले एपिसोड ऑनअएयर होगा। जहां योग गुरू बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के साथ ही तब्बू (Tabu) स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। शनिवार के शो में बाबा रामदेव नजर आएंगे, जबकि तब्बू संडे स्पेशल में दिखेंगी। सोनी चैनल ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें बाबा रामदेव और तब्बू नजर आ रहे हैं।
शो में पहुंचे बाबा रामदेव ने कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखकर कहा- लड़कियां आगे रहनी चाहिए, ये बात तो ठीक है लेकिन हर बार लड़के हारें ये कुछ समझ में नहीं आया। कम से कम बराबरी तो हो। इसके बाद बाबा रामदेव ने कंटेस्टेंट को कुछ चैलेंज दिए और कहा- देखता हूं कौन कितना करता है? इसके बाद बाबा रामदेव ने खुद स्टेज पर जाकर कंटेस्टेंट से कुछ योगासन करवाए। बाबा रामदेव ने इस दौरान खुद भी शीर्षासन करके दिखाया। बाबा के योगासन देख शिल्पा शेट्टी और जज गीता कपूर भी काफी इम्प्रेस नजर आईं।
वहीं संडे के एपिसोड में एक्ट्रेस तब्बू सुपर गुरु तुषार शेट्टी के साथ डांस करती नजर आने वाली हैं। बता दें कि सुपर डांसर का ग्रैंड फिनाले 9 अक्टूबर को होगा। शो के जज शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता कपूर हैं। कुछ रिपोर्ट्स में शो के बंद होने की वजह इसकी घटती टीआरपी को माना जा रहा है। सुपर डांसर 4 के बाद इसकी जगह इंडियाज बेस्ट डांसर 2 को मिल जाएगी, जो कि 16 अक्टूबर से शुरू होगा। इसे मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस जज करेंगे। शो से जुड़े कई प्रोमो भी रिलीज किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- न मेकअप किया, न बनाए ढंग से बाल, बस ऐसे ही भांजी की बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना कपूर, पहने थे ये कपड़े
ये भी पढ़ें- बेहद खूबसूरत है शान की वाइफ, 20 साल पहले घुटनों के ब ल बैठ जिसे किया प्रपोज वही बनी हमसफर
ये भी पढ़ें- भीड़ में फंसी आलिया भट्ट की खराब हुई हालत, डर के मारे सहम गई, फिर रणबीर कपूर ने दोनों हाथों से यूं संभाला
ये भी पढ़ें- करीना के चेहरे पर सूजन के साथ ही दिखी टेंशन, उधर मां की गोद से झांकता रहा 7 महीने का बेटा जेह
ये भी पढ़ें- व्हीलचेयर पर इस हालत में दिखी अजय देवगन की सास, मां को यूं संभालती नजर आई काजोल, ये Celebs भी हुए स्पॉट
ये भी पढ़ें- छोटे कपड़े और बिना मेकअप इस हाल में नजर आई करीना कपूर, उधर जाह्नवी कपूर भूल गई फ्रॉक का बटन बंद करना