'दिया और बाती हम' की एक्ट्रेस ने पति और सास के खिलाफ दर्ज कराई FIR, किए चौंकाने वाले खुलासे

एक्ट्रेस सुरभि तिवारी ने फ़रवरी 2019 में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन प्रवीण कुमार सिन्हा से शादी की थी। अब वे उनसे तलाक लेना चाहती हैं। सुरभि ने इसके लिए अर्जी भी लगा दी है, लेकिन उनकी मानें तो प्रवीण पेपर्स साइन करने को तैयार नहीं हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस सुरभि तिवारी (Surabhi Tiwari) ने अपने पति और सास के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया है। एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उनके ससुराल वाले उनके सेलेब्रिटी स्टेटस को बर्बाद कर देना चाहते थे। 'दिया और बाती हम' जैसे सीरियल में नज़र आईं सुरभि तिवारी ने एक बातचीत में यह खुलासा किया। उनकी मानें तो उन्होंने 20 जून 2022 को वर्सोवा पुलिस थाने में पति प्रवीण कुमार सिन्हा और सास के खिलाफ IPC की धारा 498A और धारा 377 के तहत हिंसा और धमकी की FIR दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। सुरभि 12 मई 2022 को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट, अंधेरी में दोनों के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज करा चुकी हैं। 

पुलिस दे रही ऐसे-ऐसे तर्क

Latest Videos

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में सुरभि ने कहा, "चूंकि केस IPC की धारा 498A और धारा 377 के तहत दर्ज हुआ है। इसलिए पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। पुलिसकह रही है कि उनकी (प्रवीण की) मां सीनियर सिटिजन हैं और वे मुंबई की यात्रा नहीं कर सकतीं। लेकिन मैंने उन्हें बताया कि वे इलेक्शन के लिए कार से द्वारका, दिल्ली से बिहार तक की यात्रा कर सकतीं। वे फ्लाइट से मुंबई क्यों आ सकतीं। मुझे बताया गया कि उनकी बहन भी मुंबई नहीं आ सकतीं, क्योंकि वे महिला हैं। मैंने उन्हें कहा कि मैं भी एक महिला हूं और मैं अपनी शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन आई थी।"

सेलेब्रिटी स्टेटस बर्बाद करना चाहते हैं ससुराल वाले

सुरभि ने आगे जो बताया, वो चौंकाने वाला है। वे कहती हैं, "वे न केवल मुझे उन पर निर्भर बनाना चाहते थे। बल्कि मेरा सेलेब्रिटी स्टेटस भी बर्बाद कर देना चाहते थे।" सुरभि ने ई-टाइम्स से बातचीत में आगे कहा, "मैंने उन्हें स्पष्ट कर दिया था कि मैं अपने काम को जारी रखूंगी। लेकिन वे नहीं चाहते थे मैं टीवी सीरियल्स में  काम करूं। क्योंकि उन्हें लगा कि मैं आर्थिक रूप से सक्षम होकर आत्मनिर्भर बन जाऊंगी और उनके खिलाफ केस दर्ज कर दूंगी। लेकिन उन्हें मेरे फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने से कोई दिक्कत नहीं थी।"

पति तलाक के पेपर साइन करने को तैयार नहीं

सुरभि ने यह भी बताया कि उनके पति तलाक के पेपर साइन करने और मेंटेनेंस देंने को तैयार नहीं हैं। जब सुरभि से पूछा गया कि उनकी सास कैसे उनका एक्टिंग करियर बर्बाद करना चाहती हैं तो उन्होंने जवाब दिया, "वे चाहते थे कि मैं राजनीति में आ जाऊं। क्योंकि मेरी सास इस क्षेत्र में फेल हो चुकी है। पूरा प्लान एडवांस में तैयार कर लिया गया था।'

2019 में हुई थी सुरभि-प्रवीण की शादी 

सुरभि और प्रवीण की मुलाक़ात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी और 10 फ़रवरी 2019 में उन्होंने मुंबई में शादी कर ली थी। दिल्ली बेस्ड प्रवीण पेशे से पायलट और बिजनेसमैन हैं। बताया जाता है कि शादी के कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में प्रॉब्लम आनी शुरू हो गई थी। पिछले दिनों सुरभि ने एक बातचीत में स्पष्ट किया था कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर उन्होंने तलाक की अर्जी लगाई है। (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें...

'पोर्न स्टार' मिया खलीफा की ताज़ा तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, लोग बोले- प्रभु रहम करो

सुष्मिता सेन के 'सबसे गरीब' बॉयफ्रेंड रहे विक्रम भट्ट, खुद बताया कैसे एक्ट्रेस ने उठाया था उनका खर्च

इंटरनेट पर छाया श्वेता तिवारी की 21 साल की बेटी पलक का HOT अवतार, तस्वीरें देख लोगों के मुंह से निकला- OMG

पंखे से लटकी मिली 21 साल की मॉडल, सहेली ने किया चौंकाने वाला खुलासा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts