
मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के घर हाल ही में शहनाईयां बजी थी। दरअसल, उनकी बेटी नियति की हाल ही में शादी हुई। उन्होंने गुजरात जाकर अपनी बेटी की शादी की थी। बेटी को विदा करने के बाद अब जाकर उन्होंने वेडिंग से जुड़ी कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज में वे काफी इनोशनल नजर आए। इतना ही नहीं उन्होंने फोटोज के साथ एक इमोशनल नोट भी शेयर किया। आपको बता दें कि जेठालाल की बेटी की शादी यशोवर्धन मिश्रा के साथ हुई। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है दुल्हन बनी जेठालाल की बेटी अपने दूल्हे के साथ बेहद खुश नजर आ रही है। फोटोज में दिलीप जोशी की बेटी नियति के साथ उनकी पत्नी जयमाला जोशी और बेटे ऋत्विक जोशी दिख रहे हैं।
जेठालाल ने लिखा इमोशनल नोट
शादी से जुड़ी कुछ फोटोज शेयर कर जेठालाल ने लिखा- आप गानों और फिल्मों से फीलिंग ले सकते हैं, लेकिन जब आपके साथ ये सच में होता है तो वो अनुभव अद्भुत होता है। अपनी लिटिल गर्ल नियति और परिवार में एंट्री करने वाले नए सदस्य, मेरे बेटे यशोवर्धन को इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं। हमारी खुशी में शामिल होने वाले हर एक शख्स का धन्यवाद। उनकी इस पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं कुछ ने मजाकिया अंदाज में भी जेठालाल को बधाई दी। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- जेठालाल अंकल मुझे तो पता ही नहीं कि आप शादीशुदा है, नए कपल को बधाई। एक ने लिखा- अब पोपटलाल की भी शादी करवा दो। एक ने लिखा- बिटिया की शादी मुबारक हो सर। वहीं, कई फैन्स ने नए दूल्हा-दुल्हन को न्यू जर्नी के लिए बधाई दी।
4 साल से रिलेशनशिप में थी जेठा की बेटी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप जोशी की बेटी नियति करीब 4 साल से यशोवर्धन को जानती हैं। दोनों ने एक ही कॉलेज से पढ़ाई की है और इसी दौरान एक-दूसरे को दिल दे बैठे। इनकी शादी पहले ही हो जाती, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते उन्हें शादी को आगे बढ़ाना पड़ा। दिलीप जोशी के दामाद यशोवर्धन मिश्रा के पिता लिरिसिस्ट अशोक मिश्रा हैं। उन्होंने 2008 में आई श्याम बेनेगल की फिल्म 'वेलकम टू सज्जनपुर' में गाने लिखे हैं। बता दें कि दिलीप जोशी की शादी को 20 साल हो चुके हैं। रियल लाइफ में जेठालाल के दो बच्चे हैं। दिलीप जब भी शूट से फ्री होते हैं अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं। उन्होंने सीरियल्स के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें मैंने प्यार किया, हुन हुंशी हुंशीलाल, यश, सर आंखों पर, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, खिलाड़ी 420, वन टू का फोर, हमराज, दिल है तुम्हारा, क्या दिल ने कहा, फिराक, डॉन मुत्थु स्वामी, ढूंढते रह जाओगे और वॉट् योर राशि जैसी फिल्में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें -
Ankita Lokhande Wedding: वरमाला, फेरे से सिंदूर लगाने तक, देखें TV एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग का एल्बम
मांग में सिंदूर और लाल चूड़े में दिखी Katrina Kaif, पति Vicky Kaushal संग यूं नजर नई नवेली दुल्हन
काला-चमकीला लहंगा पहन खूब इतराई Sara Ali Khan, गोल-गोल घूमकर दिए इस तरह पोज, ये सेलेब्स भी दिखें
Divyanka Tripathi Birthday: कभी ऐसी दिखती थी TV की इशिता, एक झटके में बदली किस्मत, यूं मिला था ब्रेक
Sameera Reddy Birthday: कभी इस कारण हो गया था 102 किलो वजन, ताने मारने वालों की यूं की थी बोलती बंद
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।