'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'सोढ़ी' ने सालभर बाद बताई शो छोड़ने की वजह, किए चौंकाने वाले खुलासे

Published : Oct 10, 2021, 01:57 PM IST
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'सोढ़ी' ने सालभर बाद बताई शो छोड़ने की वजह, किए चौंकाने वाले खुलासे

सार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी का रोल प्ले करने वाले गुरुचरण सिंह ने पिछले साल शो छोड़ दिया था।  हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि आखिर उन्हें ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा था।

मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों घर-घर में फेमस हो रहा है। इसका हर किरदार लोगों को अट्रैक्ट कर रहा है। इसी बीच शो से जुड़े एक किरदार को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि शो में सोढ़ी का रोल प्ले करने वाले गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने पिछले साल शो छोड़ दिया था। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि आखिर उन्हें ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा था। इंटरव्यू में गुरुचरण ने शो से उनके अचानक गायब होने और उनकी जगह लेने वाले दूसरे एक्टर और पेमेंट में देरी होने सहित कई बातों का खुलासा किया। वैसे, आपको बता दें कि वे शो में वापस आने के इच्छुक भी है। 


2020 में थोड़ दिया था शो
2020 में शो से बाहर हुए गुरुचरण सिंह ने बताया - जब मैंने शो छोड़ा तब मेरे पिताजी की सर्जरी हुई थी। कुछ और भी चीजें मेरी लाइफ में थी, जिन्हें मुझे देखना था। मेरे शो छोड़ने के और भी कई कारण थे, लेकिन मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता। शो में उनकी जगह लेने वाले एक्टर के बारे में उन्होंने बताया- मैं उससे मिला था, जिसने मुझे पहले रिप्लेस किया था। मैंने उनसे कहा था कि उसे यह करना चाहिए, क्योंकि ये एक अच्छा मौका था। 


सैलरी की वजह से छोड़ा शो
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर सैलरी में देरी होने की वजह से उन्होंने शो छोड़ा? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- हम तो प्यार मोहब्बत से आगे बढ़ना चाहते थे। कुछ और भी कारण हैं जिनके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता। अपने बकाया पैसों के बारे में जब उनसे पूछा गया तो वे बात को टाल गए और कहा कि प्यार से जियो। आपको बता दें कि सोढ़ी से पहले भी कई स्टार्स इस शो को अलविदा कह चके हैं। इनमें से दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकाणी का तो अभी भी इंतजार किया जा रहा है। 

 

ये भी पढ़े- मोहब्बत में हद पार कर बैठा था ये शख्स, लाज-शरम छोड़ शादीशुदा औरत के पति से मांगा था उसी की पत्नी की हाथ

ये भी पढ़े- ऐश्वर्या राय की सास ने चली थी ऐसी चाल कि उस रात सबकुछ खो बैठी थी रेखा, घर पहुंचते-पहुंचते हो गई थी बेसुध

ये भी पढ़े- बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, करीना कपूर-काजोल सहित इन हीरोइनों को तो ऐसी हालत में पहचानना भी मुश्किल

ये भी पढ़े- निहायती लापरवाह थे सैफ अली खान, जब पत्नी अमृता सिंह को गोली मारने वाला था ये शख्स तो अकेला छोड़ भाग गए थे 

ये भी पढ़े- जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल

ये भी पढ़े- जब पति अमिताभ पर शक करती थीं जया बच्चन, एक बार तो बिग बी के सामने ही रेखा को जड़ दिया था तमाचा

 

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज