
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक हैं और इसमें बबिता जी का रोल करने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। सिर्फ शो में उनकी शानदार अदाकारी के लिए नहीं, उनकी खूबसूरती के लिए भी जाना जाना जाता है। शो में तनुज महाशब्दे बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता के पति अय्यर का रोल निभा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तनुज महाशब्दे ने कभी यह सोचा नहीं था कि 'तारक मेहता...' में उन्हें इतनी खूबसूरत एक्ट्रेस के पति का रोल करने का मौका मिलेगा। खुद तनुज ने यह बात स्वीकार की थी और उनका वह पुराना बयान आज वायरल हो रहा है।
राइटर के तौर पर कास्ट किए गए थे तनुज
बताया जाता है कि 'तारक मेहता...' के डायरेक्टर्स ने तनुज महाशब्दे को पहले शो में स्टोरी राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर की पॉजिशन सौंपी थी और बाद में जेठालाल यानी दिलीप जोशी की सिफारिश के चलते उन्हें शो में साइंटिस्ट कृष्णन अय्यर की भूमिका मिल गई। दिलीप जोशी कि सलाह से पहले शो की स्क्रिप्ट में इस तरह का कोई किरदार नहीं था। शो में साउथ इंडियन साइंटिस्ट कृष्णन अय्यर (तनुज महाशब्दे) और बबिता अय्यर (मुनमुन दत्ता) की जोड़ी थोड़ी अजीब लगती है। 'तारक मेहता...' के फैन इसे लेकर अक्सर मजे भी लेते हैं। लेकिन खुद तनुज महाशब्दे भी इस बात को स्वीकार करते हैं। उन्होंने एक बातचीत में कहा था, "दूसरे लोग ही नहीं, मैं खुद भी बमुश्किल यह पचा पाता हूं कि मैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में इतनी खूबसूरत एक्ट्रेस का पार्टनर बना हूं।"
असल में साउथ इंडियन नहीं, मराठी हैं तनुज
तनुज महाशब्दे असल में साउथ इंडिया से नहीं हैं, बल्कि वे महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने 'तारक मेहता...' से पहले नीला फिल्म्स के ही अन्य सीरियल 'ये दुनिया है रंगीन' में काम किया था। बात मुनमुन दत्ता की करें तो वे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से पिछले 14 साल से जुडी हुई हैं। उन्हें भी दिलीप जोशी की सिफारिश के बाद यह शो मिला था। हाल ही में मुनमुन दत्ता तब खूब चर्चा में रही थीं, जब इंडियन टेलीविज़न अवॉर्ड्स के दौरान वे पैपराजी पर भड़क गई थीं। उन्होंने किसी कमेंट पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि पीछे से बेहूदा कमेंट करना बंद करें। (पढ़ें पूरी खबर)
और पढ़ें...
'बड़े अच्छे लगते हैं 2' से होगी प्रिया सूद की छुट्टी, जानिए आखिर क्यों दिशा परमार छोड़ेंगी शो?
Govinda Naam Mera Review: मजेदार है विक्की कौशल की फिल्म, जानिए दर्शकों ने देखने के बाद क्या कहा?
'शाहरुख़ खान माफ़ी मांगने की बजाय अकड़ दिखा रहे', 'बेशरम रंग' पर भड़का विश्व हिंदू परिषद
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।