तारक मेहता.. के बापूजी ने लगाए मलाइका अरोड़ा के साथ जमकर ठुमके तो जेठालाल ने बंद कर ली आंखें

Published : Oct 31, 2020, 12:16 PM IST
तारक मेहता.. के बापूजी ने लगाए मलाइका अरोड़ा के साथ जमकर ठुमके तो जेठालाल ने बंद कर ली आंखें

सार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम रियलिटी डांस शो इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर जाने वाली है। तारक मेहता की टीम स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो में पहुंचेगी और शो की जज मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुईस, गीता कपूर संग हंसी-मजाक करेगी। एपिसोड की एक झलक सामने आई है जिसमें मस्ती, ड्रामा, डांस और कॉमेडी देखने को मिल रही है। तारक मेहता की टीम सेट पर अपना जादू बिखेरेगी। कंटेस्टेंट जजेस के साथ डांस परफॉर्मेंस भी करेंगे। मलाइका इंडियाज बेस्ट डांसर के स्टेज पर पोपटलाल, जेठालाल, और बापूजी के साथ एक-एक कर अपने मशहूर गाने 'अनारकली डिस्को चली' पर डांस करती है। 

मुंबई. टीवी पर ये वीकेंड काफी मजेदार होने वाला है। दरअसल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) की पूरी टीम रियलिटी डांस शो इंडियाज बेस्ट डांसर (indias best dancer) के सेट पर जाने वाली है। तारक मेहता की टीम स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो में पहुंचेगी और शो की जज मलाइका अरोड़ा (malaika arora), टेरेंस लुईस, गीता कपूर संग हंसी-मजाक करेगी। एपिसोड की एक झलक सामने आई है जिसमें मस्ती, डांस और कॉमेडी देखने को मिल रही है। तारक मेहता की टीम सेट पर अपना जादू बिखेरेगी। कंटेस्टेंट जजेस के साथ डांस परफॉर्मेंस भी करेंगे। जेठालाल (दिलीप जोशी), बापूजी (अमित भट्ट), और पोपटलाल (श्याम पाठक) इस दौरान मलाइका अरोड़ा के साथ स्टेज पर जबरदस्त डांस करेंगे। ये एपिसोड शनिवार-रविवार को टेलीकास्ट होगा।


वीडियो में देखा जा सकता है कि पोपटलाल मंच पर मलाइका के साथ डांस करने की रिक्वेस्ट करते। इसके बाद मलाइका सबके साथ बारी-बारी से परफॉर्मेंस करती दिखेंगी। मलाइका इंडियाज बेस्ट डांसर के स्टेज पर पोपटलाल, जेठालाल, और बापूजी के साथ एक-एक कर अपने मशहूर गाने 'अनारकली डिस्को चली' पर डांस करती है। इस दौरान मलाइका के साथ बापूजी को इस उम्र में डांस करता देख जेठालाल शर्मिंदा हो जाते हैं और अपनी आंखें बंद कर लेते हैं।


इतना ही नहीं तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा भी दोनों की चुटकी लेते दिखाई दे रहे हैं। वे कहते है कि मलाइका की वजह से पिता-पुत्र जेठालाल और बापूजी की जोड़ी एक ही लाइन में खड़ी है। ये बात सुनकर मलाइका सहित सभी लोग हंस पड़ेंगे। इतना ही नहीं जेठालाल भी अपने दिल की बात मलाइका से कहेंगे। वे कहते दिखे कि गलती से उनका नाम मलाइका रख गया है। असली में तो वो हुस्न की मल्लिका हैं। यही उनका नाम होना चाहिए। 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale की गेस्ट लिस्ट रिवील, एक भोजपुरी सुपरस्टार भी जमाएगा रंग
Bigg Boss 19 Voting Trend में सबसे बड़ा उलट फेर, NO.1 पर इसने जमाया कब्जा