Taarak Mehta Ka Ooltah Chas: 'दयाभाभी' के शो छोड़ने के बाद 'जेठालाल' की उनसे बात नहीं हुई, एक्टर ने किया खुलासा

Published : Jun 18, 2022, 05:06 PM ISTUpdated : Jun 18, 2022, 05:32 PM IST
Taarak Mehta Ka Ooltah Chas: 'दयाभाभी' के शो छोड़ने के बाद 'जेठालाल' की उनसे बात नहीं हुई, एक्टर ने किया खुलासा

सार

जेठालाल यानी दिलीप जोशी की मानें तो वे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा वाकाणी के साथ अपनी केमिस्ट्री को काफी मिस करते हैं। हालांकि, पिछले पांच साल से दिशा और उनके बीच कोई बातचीत नहीं हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahमें जेठालाल (Jethalal) का रोल कर रहे दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की मानें तो जब से दया भाभी (Daya Bhabhi) का रोल करने वाली दिशा वाकाणी (Disha Vakani) ने शो छोड़ा है, तब से उनकी उनसे कोई बात नहीं हुई है। यह खुलासा दिलीप जोशी ने एक हालिया इंटरव्यू में किया।

दिलीप जोशी बोले- दिशा बेहद प्राइवेट पर्सन हैं

ई-टाइम्स से बातचीत में दिलीप जोशी ने कहा, "दिशा जी बहुत प्राइवेट पर्सन हैं और जबसे उन्होंने शो छोड़ा है, तब से हमारी एक-दूसरे से कोई बात नहीं हुई है। उनके बारे में जो भी सुनता हूं, प्रोडक्शन हाउस से सुनता हूं। यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है कि वे परिवार को प्राथमकिता देना चाहती हैं। मुझे लगता है कि हमें इस बात का सम्मान करना चाहिए कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 10 साल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को दिए हैं। अब उनकी प्राथमिकता उनका परिवार है और हमें उन्हें डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए। आखिरकार वे एक आर्टिस्ट भी है और जब भी उनका एक्टिंग का मन करेगा, वे लौट आएंगी।"

दिलीप जोशी को आती है दिशा वाकाणी की याद

दिलीप जोशी ने इस बातचीत में यह भी कहा कि उन्हें दिशा वाकाणी की याद आती है। उनके मुताबिक़, उन्होंने साथ में 10 साल काम किया है और इस दौरान उनके बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री बन गई थी। वे कहते हैं, "पिछले 10 साल में हमने कई ख़ूबसूरत सीन साथ में दिए। जाहिरतौर पर कॉमेडी के मामले में दिशाजी नंबर एक कलाकार हैं। महिलाओं में इस तरह की प्रतिभा कम ही देखने को मिलती है। मुझे दिशा जी की बहुत याद आती है। एक सीन करने का मजा जो एक को-एक्टर के साथ आता है, उसे मैं वाकई मिस करता हूं।"

शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने पर भी बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने मीडिया इंटरेक्शन के दौरान तारक मेहता का रोल कर रहे शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) के शो छोड़ने पर भी रिएक्शन दिया। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि हो सकता है कि शैलेश शो पर वापसी कर लें। (पढ़ें पूरी खबर)

5 साल पहले दिशा वाकाणी ने छोड़ा 'तारक मेहता...'

दिशा वाकाणी ने 2017 में उस वक्त 'तारक मेहता...' से ब्रेक लिया था, जब वे पहली बार मां बनने वाली थीं। शो के मेकर्स और स्टारकास्ट के साथ-साथ दर्शकों को भी यह उम्मीद थी कि वे डिलीवरी के कुछ महीने बाद शो पर लौट आएंगी। तब से लेकर अब तक पांच साल हो चुके हैं। लेकिन दिशा शो पर नहीं लौटीं और अब तो शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने भी उनकी वापसी की उम्मीद छोड़ दी है। उनकी मानें तो उन्होंने नई दयाबेन के लिए ऑडिशन शुरू कर दिए हैं

और पढ़ें...

रणबीर कपूर की नई फिल्म का पोस्टर हुआ LEAK, लुक देख उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे लोग

'गंगूबाई काठियावाड़ी' से आलिया भट्ट के दर्दनाक सीन का इतना घटिया इस्तेमाल देख भड़के लोग, पूछा- ये क्या है?

अपने ही बेटे के निशाने पर आए करन जौहर, यश को करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा का भी मिला साथ

बहू आलिया भट्ट को लेकर नीतू कपूर बोलीं - उसकी वजह से रणबीर भी काफी बदल गया है

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Rubina Dilaik Pregnant Again? 'छोटी बहू' की एक लाइन ने मचा दी इंटरनेट पर हलचल
The 50 में चैंपियन्स की फौज! 8 ऐसे कंटेस्टेंट जो पहले भी जीत चुके शो, एक का रिकॉर्ड करेगा हैरान