Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के जेठालाल बेटी के संगीत सेरेमनी पर जमकर किया डांस, देखें दिल जीतने वाला Video

Published : Dec 10, 2021, 08:13 PM IST
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के जेठालाल बेटी के संगीत सेरेमनी पर जमकर किया डांस, देखें दिल जीतने वाला Video

सार

दिलीप जोशी अपनी बेटी का कन्यादान 11 दिसंबर 2021 को करेंगे। मतलब नियती  जोशी दूल्हन बन अपने होने वाले शहजादे के साथ शनिवार को सात फेरे लेंगी। मुंबई के ताज होटल में शादी सेरेमनी रखी गई है।

मुंबई. मनोरंजन जगत में इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है। राजकुमार राव-पत्रलेखा, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल समेत कई सितारे शादी के बंधन में बंध गए हैं। अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah)फेम जेठालाल यानी दिलीप जोशी की बेटी नियती जोशी (Niyati joshi) के शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। बेटी की संगीत सेरेमनी में दिलीप जोश उर्फ जेठालाल जमकर डांस किया। डांस का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप जोशी अपनी बेटी का कन्यादान 11 दिसंबर 2021 को करेंगे। मतलब नियती  जोशी दूल्हन बन अपने होने वाले शहजादे के साथ शनिवार को सात फेरे लेंगी। मुंबई के ताज होटल में शादी सेरेमनी रखी गई है।वहीं घर पर प्री वेडिंग सेलिब्रेशन जारी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो नियती जोशी के संगीत सेरेमनी का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि संगीत फंक्शन को बहुत ही भव्य अंदाज में अंजाम दिया गया है। इस फंक्शन में जेठालाल ने जमकर बेटी की शादी की खुशी मनाई है। इस खुशी को इस डांस वीडियो उनके चेहरे पर साफ देखा भी जा सकता। 

तारक मेहता की पूरी टीम शादी में होगी शामिल!

नियति के होने वाले दूल्हे यशोवर्धन मिश्रा (Yashovardhan Mishra) की बात करें तो वह लोकप्रिय फिल्म लेखक अशोक मिश्रा के बेटे हैं। साथ ही, ऐसी भी अटकलें हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी कास्ट को शादी में आमंत्रित किया गया है, जिसमें सभी की पसंदीदा दयाबेन यानी दिशा वकानी भी शामिल हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि नियती जोशी की शादी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'शो के अतीत और वर्तमान कलाकारों, का एक बड़ा पुनर्मिलन होने जा रहा है। जैसा कि खबरें आ रही हैं कि दिलीप जोशी ने उन सभी लोगों को आमंत्रित किया है जिनके साथ उन्होंने इतने सालों में शो में काम किया था। 

और पढ़ें:

RRR TRAILER हुआ सुपर हिट, इन 5 फिल्मों के रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा, 24 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यूज

Kriti Sanon बनी Amitabh Bachchan की किराएदार, बिग बी हर महीने किराए में लेंगे इतने लाख

Katrina Kaif की बहन इसाबेल ने Vicky Kaushal को बुलाया भाई, कही ये दिल छूने वाली बात

 

PREV

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा