दिशा वाकाणी ने 2008 से 2017 तक लगातार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया भाभी का किरदार निभाया। 2017 में वे मैटरनिटी लीव पर गई थीं, लेकिन उसके बाद उन्होंने शो पर वापसी नहीं की। मेकर्स अब नई दया भाभी लाने की तैयारी कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की दया भाभी (Daya Bhabhi) यानी दिशा वाकाणी (Disha Vakani) को लेकर पिछले कुछ दिनों यह खबर वायरल हो रही है कि उन्हें गले का कैंसर हो गया है। इसकी वजह शो में लगातार अपनी आवाज़ को बदलकर रखना बताई जा रही है। हालांकि, अब इस खबर पर शो में दिशा वाकाणी के पति जेठालाल का रोल करने वाले दिलीप जोशी, उनके रियल और रील भाई मयूर वाकाणी और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का रिएक्शन सामने आया है। तीनों ने इन ख़बरों को निराधार बताया है।
क्या बोले दिशा के भाई मयूर?
'तारक मेहता ...' में सुंदरलाल का रोल करने वाले दिशा वाकाणी के रियल भाई मयूर वाकाणी ने अपने एक बयान में कहा, "ऐसी बहुत सारी अफवाहें आती रहती हैं। कोई सच्चाई नहीं है। वे सेहतमंद और खुश हैं। ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है। हर दिन उनके बारे में बेबुनियाद अफवाहें सुनने को मिलती हैं। लेकिन प्रशंसकों को इनमें से किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए।"
'जेठालाल' ने ऐसे किया रिएक्ट
शो के जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने एक बातचीत में दिशा को लेकर आ रहीं ख़बरों को गलत बताते हुए कहा कि उन्हें सुबह से इस बारे में फोन आ रहे हैं। उन्होंने ऐसी ख़बरों को ऊट-पटांग बताया और कहा कि लोगों को इन्हें बढ़ावा देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने शो और दिशा के प्रशंकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें।
जानकारी नहीं : असित मोदी
शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने भी इन ख़बरों का खंडन किया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोग सोशल मीडिया पर लाइक्स और क्लिक बेट के चक्कर में इस तरह की अफवाहें उड़ाते हैं। उनके मुताबिक़, गले का कैंसर तंबाकू खाने से होता है। आवाज़ बदलना इसकी वजह नहीं हो सकता। क्योंकि अगर ऐसा होता तो जितने भी मिमिक्री आर्टिस्ट हैं, वे सभी डर के साए में रह रहे होते।
कैसे आई कैंसर की खबर?
हाल ही में दिशा का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था, जो उन्होंने 2010 में दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि एक ही तरह की आवाज़ को मेन्टेन करना काफी मुश्किल होता है। उन्होंने यह भी कहा था कि भगवान की कृपा से शो के लिए 11-12 घंटे तक काम करने के बावजूद उनके गले को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। दिशा ने कहा था कि अब यह आवाज़ उनकी आदत में आ चुका है। इस वायरल इंटरव्यू के बाद से ही लोग उनके गले के कैंसर के कयास लगा रहे हैं।
और पढ़ें...
कौन हैं ईशा रिखी, जिन्हें एक बेटी के बाप बादशाह सालभर से कर रहे हैं डेट!
एक्ट्रेस ही नहीं, ये 8 एक्टर भी रखते हैं करवा चौथ का व्रत, करते हैं पत्नी की लंबी उम्र की कामना
बॉक्स ऑफिस पर 6 बार हो चुकी अक्षय कुमार-अजय देवगन की भिड़ंत, जानिए कौन कब किस पर भारी पड़ा?
59 साल के सुपरस्टार ने रचा इतिहास, 26 गुना से ज्यादा के प्रॉफिट में अपनी हवेली बेच किया हैरान