एक डायलॉग की वजह से फजीहत में पड़े तारक मेहता के जेठालाल, मचा हंगामा तो मेकर्स को उठाना पड़ा ये कदम

पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे फेमस किरदार जेठालाल (jethalal) को कहें तो गलत नहीं होगा। वहीं इस रोल को निभाने वाले दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू के दौरान जेठालाल से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि जेठालाल के एक डायलॉग पर किस तरह बवाल हुआ था, जो उन्होंने दयाबेन के लिए बोला था। विवाद के बाद मेकर्स ने उन्हें वो डायलॉग दोबारा दोहराने से मना कर दिया था। दरअसल, हाल ही में उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडियन सौरभ पंत के साथ पॉडकास्ट में भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि जेठालाल के लिए एक डायलॉग उन्होंने खुद इंप्रोवाइज किया था, जिसमें वो दयाबेन को पागल औरत कहकर बुलाते थे।

मुंबई. पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) के सबसे फेमस किरदार जेठालाल (jethalal) को कहें तो गलत नहीं होगा। वहीं इस रोल को निभाने वाले दिलीप जोशी (dilip joshi) ने एक इंटरव्यू के दौरान जेठालाल से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि जेठालाल के एक डायलॉग पर किस तरह बवाल हुआ था, जो उन्होंने दयाबेन के लिए बोला था। विवाद के बाद मेकर्स ने उन्हें वो डायलॉग दोबारा दोहराने से मना कर दिया था। दरअसल, हाल ही में उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडियन सौरभ पंत के साथ पॉडकास्ट में भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि जेठालाल के लिए एक डायलॉग उन्होंने खुद इंप्रोवाइज किया था, जिसमें वो दयाबेन को पागल औरत कहकर बुलाते थे। वहीं इस डायलॉग पर खूब मीम्स बने। इसी डायलॉग की वजह से जबरदस्त विवाद भी खड़ा हो गया था।

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah's Jethalal Champaklal Gada to campaign for  BJP in Rajasthan | assembly elections News | Zee News
उन्होंने बताया- ये जो पागल औरत वाला था वो मैंने इंप्रोवाइज किया था। सेट पर कोई ऐसी सिचुएशन आई थी तो सीन करते-करते मेरे मुंह से निकल गया- ऐ पागल औरत, जिसका मतलब है- क्या कुछ भी बोल रही है रही है, लेकिन बाद में इसे लेकर कोई वूमन लिबरेशन मूवमेंट हो गया और मुझसे कहा गया कि इसे दोबारा कभी ना दोहराएं।

Latest Videos


उन्होंने कहा कि ये लाइन सिर्फ हल्के अंदाज में ही बोली गई थी लेकिन कुछ लोगों ने इसका गलत मतलब निकाल लिया। हालांकि वो किसी को नीचा दिखाने जैसा नहीं था लेकिन मुझे लगता है कि कुछ लोगों को ये अच्छा नहीं लगा।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah update February 5: Jethalal thanks the  magical ring for changing his life - Times of India
उन्होंने शो को लेकर भी बात की थी। उन्होंने बताया कि शो के लेखकों पर प्रेशर आ रहा है, जिसके चलते शो की क्वालिटी पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि हर दिन लेखकों को कुछ नया सब्जेक्ट खोजना पड़ता है। वो भी इंसान ही हैं। मैं ये मानता हूं कि हर एपिसोड उस लेवल का नहीं बनाया जा सकता अगर आप लंबे समय तक ये रोज ही कर रहे हैं तो।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short