Taarak Mehta...:दिवाली की सफाई में 'जेठालाल' ने बापूजी का यह क्या हाल कर दिया, वायरल हो रहा VIDEO

Published : Oct 23, 2022, 12:00 PM IST
Taarak Mehta...:दिवाली की सफाई में 'जेठालाल' ने बापूजी का यह क्या हाल कर दिया, वायरल हो रहा VIDEO

सार

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल यानी दिलीप जोशी की उनके बापूजी चंपकलाल गड़ा यानी अमित भट्ट के साथ मजेदार केमिस्ट्री हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करती आई है। लेकिन वायरल वीडियो की वजह से अमित भट्ट की जमकर ट्रोलिंग हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवाली (Diwali 2022) के मौके पर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के एक एपिसोड की वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। इस क्लिप में देखा जा सकता है कि जेठालाल (Jethalal) यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) घर की सफाई कर रहे हैं, लेकिन इसी दौरान उनसे गलती से ऐसा कुछ हो जाता है कि यह उनके लिए ही मुसीबत बन जाता है। वीडियो फनी है, लेकिन इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो में दिखाई दे रहे जेठालाल के पिता चंपकलाल गड़ा (अमित भट्ट) को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

आखिर क्या है इस वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो के मुताबिक़, जेठालाल घर के जाले निकाल रहे हैं और उनके बाबूजी चंपकलाल गड़ा वहीं बैठे हुए हैं। वे जेठालाल के सफाई करने के तरीके से नाखुश हैं और उन्हें नसीहत देते हैं। जेठा अपनी गलती सुधारते हुए सफाई पर फोकस करते हैं। लेकिन इसी दौरान जाले निकालने वाला झाडू भूल वश चंपकलाल को लग जाता है और वे गिर पड़ते हैं। इसके बाद वे उठकर जेठा की जमकर क्लास लेते हैं और झाडू छीनने की कोशिश करते हैं। इस खींचातानी में बापूजी नीचे और जेठा उनके ऊपर गिर पड़ते हैं।

ओवरएक्टिंग को लेकर हो रहे ट्रोल

वायरल वीडियो पर कमेंट कर लोग अमित भट्ट को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "50 रुपए काट ओवरएक्टिंग के।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "बापूजी की ओवरएक्टिंग कम करा दो सर।" एक यूजर ने लिखा है, "ओवरएक्टिंग है अब तो। पहले अच्छा लगता था, अब चू#& बनाकर पैसे कमा रहे हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "ओवरएक्टिंग की औलाद।" एक यूजर ने लिखा, "बुड्ढे की ओवरएक्टिंग।"

पुराना वीडियो, एक पेज ने शेयर किया

वीडियो पुराना बताया जा रहा है। लेकिन इसे शो के ही एक पेज TMKOC_नीला फिल्म्स प्रोडक्शंस की ओर से साझा किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, "दिवाली की सफाई में गड़बड़।" बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 2008 से लगातार टीवी के दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। दिलीप जोशी और अमित भट्ट शो के उन कलाकारों में शामिल हैं, जो शुरुआत से ही इसक साथ जुड़े हुए हैं।

और पढ़ें...

20 साल में प्रभास ने किया 20 फिल्मों में काम, साउथ से ज्यादा है हिंदी बेल्ट का सक्सेस रेट

जिसे लोग 12 साल की बच्ची समझने की कर रहे भूल, उसकी मां ने ही कर दिया असली उम्र का खुलासा

कौन है यह 12 साल की लड़की, जिसके साथ मीका सिंह ने किया 'रोमांस'-देखें ग्लैमरस PHOTOS

मर कर भी एक दुनिया रोशन कर गईं 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस, परिवार ने पूरी की उनकी अंतिम इच्छा

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?