'तारक मेहता...' में हो वापस लौट रहे हैं पुराने टप्पू? भव्य गांधी ने चुप्पी तोड़ते हुए बता दी सच्चाई

2008 में महज 11 साल की उम्र में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़े भव्य गांधी ने 20 साल की उम्र तक शो में टप्पू का किरदार निभाया था।2017 में गुजराती फिल्म के लिए उन्होंने शो छोड़ दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) अपने किरदारों की वजह से खूब चर्चा में रहता है। दया बेन (Daya Ben) का रोल करने वाली दिशा वाकाणी (Disha Vakani) और तारक मेहता की भूमिका निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) के बाद अब टप्पू (Tappu) का किरदार करने वाले राज अनादकट (Raj Anadkat) ने भी शो को अलविदा कह दिया है और चर्चा है कि उनके जाने के बाद शो के पुराने टप्पू यानी भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) दोबारा इस कॉमेडी शो में वापसी करने जा रहे हैं। इसे लेकर अब खुद भव्य का रिएक्शन सामने आ गया है।

भव्य ने क्या कहा अपने बयान में?

Latest Videos

एक बातचीत में भव्य गांधी ने शो में अपनी वापसी की ख़बरों को पूरी तरह अफवाह करार दिया और स्पष्ट तौर पर कहा कि वे इस शो में वापस नहीं लौटेंगे। भव्य ने कहा, "ये ख़बरें गलत हैं। सिर्फ अफवाह हैं और कुछ नहीं। मैं शो पर वापसी नहीं कर रहा हूं।" जाहिर तौर पर टप्पू यानी भव्य गांधी के फैन्स के लिए उनका यह बयान निराश कर सकता है। लेकिन हकीकत यही है कि वे 'तारक मेहता...' में दोबारा वापसी नहीं करेंगे।"

2008 में शो से जुड़ गए थे भव्य गांधी

भव्य गांधी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शरुआत से ही इस शो से जुड़े हुए थे।  उन्होंने 2008 में इस शो में टप्पू का किरदार निभाना शुरू किया था। उस वक्त वे 11 साल के थे। वे 2017 तक शो में जेठालाल यानी दिलीप जोशी और दयाबेन यानी दिशा वाकाणी के बेटे टपेन्द्र जेठालाल गड़ा यानी टप्पू का रोल करते रहे। 2017 में फिल्मों में अपना करियर बनाने के इरादे से उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। उनकी पहली गुजराती फिल्म 'पापा तमने नहीं समजाय' 2017 में ही रिलीज हुई थी, जिसमें वे लीड रोल में थे। 2019 में उन्होंने गुजराती फिल्म 'बऊ ना विचार' में लीड रोल निभाया और 2022 में उनकी कॉमेडी फिल्म 'कहवतलाल परिवार' रिलीज हुई। उनकी अगली फिल्म 'डॉक्टर डॉक्टर' है, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है।

2017 में राज अनादकट रोल में आए

भव्य गांधी के शो छोड़ने के बाद राज अनादकट को टप्पू की भूमिका में लाया गया था। लंबे समय से चर्चा है कि उन्होंने भी शो छोड़ दिया है। अगस्त में जब कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनके शो छोड़ने का दावा किया था, तब उन्होंने गोल-मोल जवाब देते हुए कहा था, "मेरे फैन्स, मेरे दर्शक, मेरे शुभचिंतक, जानते हैं कि मैं सस्पेंस अच्छा बना लेता हूं। मुझे सस्पेंस क्रिएट करने में महारत हासिल है।" उन्होंने इसके आगे कहा था, "सही वक्त पर सबको पता चल जाएगा।"

और पढ़ें...

'KGF' का रिकॉर्ड तोड़ेगी सिर्फ 16 करोड़ रुपए में बनी 'कांतारा', 'PS1' को पछाड़ने के बेहद करीब पहुंची

18 साल की हुई ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी की बेटी, 6 तस्वीरों में देखें खूबसूरती में कैसे देती है मौसी को टक्कर

Ram Setu: अक्षय कुमार ने 'जय श्री राम' पर परफॉर्मेंस से पहले उतारे जूते, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- नौटंकी

Diwali 2022: 13 एक्ट्रेस, जो पत्नी बनने के बाद ससुराल में पहली बार दीपावली मनाएंगी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025