- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Diwali 2022: 13 एक्ट्रेस, जो पत्नी बनने के बाद ससुराल में पहली बार दीपावली मनाएंगी
Diwali 2022: 13 एक्ट्रेस, जो पत्नी बनने के बाद ससुराल में पहली बार दीपावली मनाएंगी
एंटरटेनमेंट डेस्क. देशभर में दिवाली (Diwali 2022) की धूम शरू हो चुकी है। आम आदमी से लेकर सेलेब्रिटीज तक सबके दिलों में इस त्यौहार को लेकर उत्साह है। वैसे तो यह ऐसा त्यौहार है, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन पहली बार शादी कर ससुराल पहुंचीं लड़की के लिए यह बेहद मायने रखता है। वह पहली बार अपने नए परिवार के साथ त्यौहार मना रही होती है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने इसी साल शादी की है और अपने ससुराल में पहली बार लक्ष्मी पूजा का पर्व मनाने जा रही हैं। आइए नजर डालते हैं ऐसी ही 13 हीरोइंस पर...

आज के जमाने की सबसे खूबसूरत और सफल एक्ट्रेसेस में शामिल आलिया भट्ट की ससुराल में पहली दिवाली है। उन्होंने इसी साल 14 अप्रैल को अभिनेता रणबीर कपूर से शादी की और वे जल्दी ही मां भी बनने जा रही हैं।
साउथ इंडियन फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा की पत्नी के रूप में यह पहली दिवाली है। उन्होंने 9 जून को फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवान से शादी की और हाल ही में दोनों सेरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बने हैं।
'फुकरे' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की पत्नी के रूप में यह पहली दिवाली है। उन्होंने 23 सितम्बर को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अभिनेता अली फजल से शादी की है।
मौनी रॉय ने इसी साल 27 जनवरी को बॉयफ्रेंड बैंकर सूरज नाम्बियार से शादी की और पत्नी के रूप में वे पहली बार दिवाली का त्यौहार मनाने जा रही हैं।
'ग्रैंड मस्ती' और 'संजू' जैसी फिल्मों की हीरोइन करिश्मा तन्ना की ससुराल में पहली दिवाली है। उन्होंने इसी साल 5 फ़रवरी को बिजनेसमैन वरुण बंगेरा से शादी की।
एक्ट्रेस और पायल रोहतगी की शादी के बाद यह पहली दिवाली है। उन्होंने इसी साल 9 जुलाई को रेसलर संग्राम सिंह से शादी की है, जिनके साथ वे पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में हैं।
'बेबी डॉल' और 'देसी लुक' जैसे गानों के लिए मशहूर सिंगर कनिका कपूर ने इसी साल मई में एनआरआई बिजनेसमैन गौतम हथिरमानी से दूसरी शादी की। दूसरी बार दुल्हन बनने के बाद कनिका की यह पहली दिवाली है।
एक्ट्रेस शमा सिकंदर की शादी के बाद यह पहली दिवाली है। उन्होंने 14 मार्च को अमेरिकन बिजनेसमैन जेम्स मिलरॉन से शादी की।
'छप्पड़ फाड़ के' और 'शुक्राणु' जैसी फिल्मों की हीरोइन शीतल ठाकुर इसी साल अभिनेता विक्रांत मैसी की दुल्हन बनीं। उन्होंने 14 फ़रवरी को शादी की और वे पत्नी के रूप में पहली बार दिवाली मनाने जा रही हैं।
'शानदार' और 'नूर' जैसी फिल्मों में दिखीं एक्ट्रेस और सिंगर शिवानी दांडेकर 19 फ़रवरी को अभिनेता और फिल्ममेकर फरहान अख्तर के साथ शादी के बंधन में बंधीं और पत्नी के रूप में इस साल उनकी पहली दिवाली है।
शाहिद कपूर की बहन और पंकज कपूर-सुप्रिया पाठक की बेटी, 'शानदार' और 'सरोज का रिश्ता' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस सना कपूर ने इसी साल 2 मार्च को अभिनेता मयंक पटवा से शादी की। वे ससुराल में पहली बार दिवाली मनाएंगी।
'माइंड द मल्होत्रा' जैसी वेब सीरीज में दिखाई दीं वैशाली मल्हारा की ससुराल में पहली दिवाली मनेगी। उन्होंने इसी साल 15 अप्रैल को वीजे, मॉडल और एक्टर सायरस सुहाकर से शादी की।
'इश्कबाज' और 'नागिन 3' जैसे सीरियल्स की एक्ट्रेस मीनल देशराज ने इसी साल 5 जुलाई को एंटरप्रेन्योर असीम मथान से शादी की और वे ससुराल में अपनी पहली दिवाली मनाएंगी।
और पढ़ें...
Ram Setu VS Thank God: दिवाली पर पहले भी दो बार हो चुकी अक्षय-अजय की भिड़ंत, जानिए किसने मारी बाजी?
TV की 'सीता मैया' ने शेयर किया ऐसा वीडियो कि भड़क गए लोग, बोले- यह क्या कर रही हैं आप?
बोल्डनेस में उर्फी जावेद से कम नहीं उनकी बड़ी बहन उरुसा, यकीन ना हो तो देख लो ये 9 PHOTO
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।