सार

दीपिका चिखलिया ने 1987 में टेलीकास्ट हुए सीरियल 'रामायण' में माता सीता की भूमिका निभाकर ऐसा नाम कमाया है कि लोग आज भी उन्हें सीता मैया के रूप में ही याद करते हैं। यही वजह है कि जब भी वे इस किरदार से उलट कुछ पोस्ट करती हैं तो ट्रोल हो जाती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रामानंद सागर के पौराणिक शो 'रामायण' (Ramayan) में माता सीता (Mata Sita) का रोल कर चुकीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से वे इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर हैं। उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कई लोग उन्हें उनके सीता वाले रोल की याद दिला रहे हैं और सलाह दे रहे हैं कि उन्हें इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए।

आखिर क्या है वीडियो में?

वीडियो खुद दीपिका ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वे अपना क्विक ट्रांसफॉर्मेशन दिखा रही हैं। दीपिका पहले घर के कपड़ों में दिखाई देती हैं और उन्होंने सैंडल अपने हाथों में पहनी हुई है। इसके तुरंत बाद वे ग्रीन कलर के गाउन में वही सैंडल अपने पैरों में पहने दिखाई देती हैं और स्टाइलिश अंदाज में पोज देती हैं। दीपिका ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "चेंज एंड ट्रांसफॉर्मेशन।"

इंटरनेट यूजर्स के कमेंट

सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही लोग उनके मजे ले रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "कलयुग की सीता।" एक यूजर ने पूछा है, "सीता माता, क्या कर रही हैं आप?" एक यूजर का कमेंट है, "नहीं। कृपा करें इसको हटा कर मां।" एक यूजर ने लिखा है, "आपको सब सीता मैया के रूप में देखते हैं। प्लीज कभी गलत पोस्ट मत डालना।" एक यूजर का कमेंट है, "आपको यह सब शोभा नहीं देता।" एक यूजर का कमेंट है, "आपकी हर घर में पूजा होती है सीता माता, फिर ऐसा अवतार क्यों?"

View post on Instagram
 

'आदिपुरुष' पर दिया था बयान

हाल ही में दीपिका उस वक्त खूब चर्चा में रही थीं, जब उन्होंने ओम राउत के निर्देशन में बनी प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' पर छिड़े विवाद पर रिएक्शन दिया था। दीपिका के मुताबिक़, उन्हें नहीं लगता कि रामायण की कहानी में VFX को शामिल किया जाना चाहिए। दीपिका का बयान था, "मैंने आदिपुरुष का टीजर डेफिनेटली देखा है और मुझे लगता है कि रामायण की एक कहानी है, जो सच्चाई की कहानी है और सात्विकता की कहानी है। मैं रामायण के साथ VFX के पक्ष में नहीं हूं। यह मेरी व्यक्तिगत राय है।"

'बाला' में दिखी थीं पिछली बार

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका को पिछली बार आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'बाला' में देखा गया था, जो 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में उन्होंने यामी गौतम की मां का किरदार निभाया था।

और पढ़ें...

सुशांत केस: कैदियों के साथ डांस किया, उन्हें मिठाई बांटी, जेल में ऐसे बीते थे रिया चक्रवर्ती के 28 दिन

बोल्डनेस में उर्फी जावेद से कम नहीं उनकी बड़ी बहन उरुसा, यकीन ना हो तो देख लो ये 9 PHOTO

सुपरस्टार पवन कल्याण को आखिर क्यों आ गया गुस्सा, सबके सामने उतारी चप्पल और दे डाली धमकी

20 साल में सनी देओल की 32 में से 30 फ़िल्में रहीं फ्लॉप, पूरे करियर में एक भी 100 करोड़ तक नहीं पहुंचीं