- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 20 साल में सनी देओल की 32 में से 30 फ़िल्में रहीं फ्लॉप, पूरे करियर में एक भी 100 करोड़ तक नहीं पहुंचीं
20 साल में सनी देओल की 32 में से 30 फ़िल्में रहीं फ्लॉप, पूरे करियर में एक भी 100 करोड़ तक नहीं पहुंचीं
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड अभिनेता और पॉलिटिशियन सनी देओल (Sunny Deol) 65 साल के हो गए हैं। 19 अक्टूबर 1956 को पंजाब के सहनेवाल में जन्मे सनी देओल ने अपने करियर में करीब 90 फिल्मों में काम किया है। लेकिन उन्होंने अपने अब तक के करियर में कभी ऐसी कोई फिल्म नहीं दी, जिसने 100 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा की कमाई कर ली हो। इतना ही नहीं, पिछले 20 साल में उन्होंने 32 हिंदी फिल्मों में काम किया है। लेकिन इनमें से 30 फ़िल्में फ्लॉप रही हैं। आइए आपको बताते हैं बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल का अब तक का हाल...

सनी देओल ने 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो सुपरहिट रही थी। फिल्म का डायरेक्शन राहुल रवैल ने किया था और अमृता सिंह इसमें सनी देओल की हीरोइन थीं।
डेब्यू के बाद सनी देओल ने पहले 10 साल में 35 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर दीं। लेकिन इनमें सफल सिर्फ सोनी महिवाल, अर्जुन, पाप की दुनिया, वर्दी, त्रिदेव, चालबाज़, घायल, विष्णु देवा, नरसिम्हा, विश्वात्मा, लुटेरे, दामिनी और डर ही रहीं। बाकी 22 फिल्मों में ब्लो एवरेज, फ्लॉप और डिजास्टर साबित हुईं।
1994 से 2001 तक सनी देओल की 20 फ़िल्में आईं और इनमें सफल 8 (जीत, घातक, जिद्दी, बॉर्डर, कहर, ग़दर : एक प्रेम कथा' और इंडियन) रहीं, जबकि 12 फ़िल्में फ्लॉप, डिजास्टर और एवरेज से नीचे साबित हुईं।
सनी देओल की पिछले 20 साल में 32 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं। इनमें से सक्सेसफुल सिर्फ 2 (अपने और यमला पगला दीवाना) रहीं, जबकि 30 फ्लॉप हो गईं।
सनी देओल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'ग़दर : एक प्रेम कथा' है, जिसने लगभग 77 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था।
2002 से अब तक सनी देओल की सिर्फ एक फिल्म 'यमला पगला दीवाना' ऐसी आई है, जिसने लगभग 55 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए थे। इसके अलावा कोई भी फिल्म 40 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी नहीं छू सकी।
और पढ़ें...
सालों पुराने दोस्त सूरज बड़जात्या से सलमान खान ने मांगा फिल्म में काम, डायरेक्टर ने ठुकरा दी मांग
अक्षय खन्ना को मिलने वाली थी यह सुपरहिट फिल्म, जानिए आमिर खान ने कैसे बीच में ही हथिया ली थी?
'RRR' के बाद बॉक्स ऑफिस पर राजामौली का नया धमाका, सामने आई महेश बाबू संग मेगा बजट फिल्म की डिटेल
आखिर क्या है करीना कपूर के साथ सैफ अली खान की सफल शादी का राज? एक्टर ने खुद कर दिया खुलासा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।