क्या Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को मिल गया शैलेष लोढ़ा का रिप्लेसमेंट, सामने आया इस एक्टर का नाम

Published : Sep 12, 2022, 11:00 AM ISTUpdated : Sep 12, 2022, 11:18 AM IST
क्या Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को मिल गया शैलेष लोढ़ा का रिप्लेसमेंट, सामने आया इस एक्टर का नाम

सार

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर नई खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स को शैलेष लोढ़ा का रिप्लेसमेंट मिल गया है। हालांकि, अभी इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से एक के बाद स्टार्स शो छोड़कर जा रहे है, लेकिन मेकर्स को उनका रिप्लेसमेंट नहीं मिल रहा है। हाल ही में शो छोड़कर गए शैलेष लोढ़ा (Shailesh Lodha) की जगह अभी तक शो में कोई नहीं आया है। पिछले लंबे समय से उनकी जगह लेने वाले स्टार्स के नाम सामने आ रहे है। अब एक रिपोर्ट की मानें तो शैलेष की जगह टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) शो में तारक मेहता का किरदार निभाएंगे। कहा तो यह भी जा रहा है कि सचिन ने सीरियल की दो दिन की शूटिंग भी की है हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। 


अचानक छोड़ दिया था शैलेष लोढ़ा ने शो
आपको बता दें कि एक दिन खबर आई कि शैलेष लोढ़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ दिया। शैलेष द्वारा अचानक उठाए इस कदम से सभी हैरान रह गए थे। फिर उन्होंने शूटिंग सेट पर भी जाना बंद कर दिया था। आखिरकार मेकर्स को सामने आकर यह बताना पड़ा कि शैलेश शो से आउट हो गए है। अब सामने आ रही ताजा जानकारी की मानें तो शैलेष की जगह टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ ने ले ली है। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। बता दें कि सचिन छोटे पर्दे का जानामाना नाम है। उन्होंने कई टीवी सीरियलों में काम किया है। वे आखिरी बार बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम 3 में नजर आए थे। वे सीरियल गुम है किसी के प्यार में भी नजर आ चुके है। 


तारक मेहता के सूत्रधार थे शैलेष लोढ़ा
शो में सूत्रधार तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा पिछले काफी समय से लाइमलााइट से बाहर है। उन्होंने मार्च 2022 के बाद शूटिंग बंद कर दी। वह अपने कॉन्ट्रैक्ट से बहुत खुश नहीं थे और उन्हें लगा कि शो में उनकी डेट्स का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है। शो छोड़ने के पीछे अन्य कारणों में से एक यह भी था कि उन्हें उस तरह से तवज्जों नहीं मिल रही थी जैसी उन्हें मिलनी चाहिए थी। उन्होंने इस शो के लिए पिछले साल कई ऑफर ठुकराए थे। लेकिन तारक मेहता.. छोड़ने के बाद उन्होंने एक अलग चैनल पर  शो वाह भाई वाह शुरू किया। तारक मेहता के प्रोडक्शन हाउस ने शैलेश को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी।

 

ये भी पढ़ें
SEXY बोल्ड और KISS सीन्स दिए फिर भी TV की ये 8 एक्ट्रेस बॉलीवुड में FLOP, 2 हुईं रातोंरात गायब

Sexy फिगर दिखाने सारा अली खान ने पहनी बदन से चिपकी ड्रेस, सैफ की बेटी के हॉट लुक पर लट्टू सभी

अरबाज खान गर्लफ्रेंड का SEXY लुक देख इंटरनेट पर मचा गदर, प्रिटेंड बिकिनी में दिखाया हॉट फिगर

21 साल पहले सनी देओल की गदर के लिए खेला था जो मास्टर स्ट्रोक, अब वहीं गेम प्वाइंट Brahmastra के लिए

Indian Idol Winners : रियलिटी शो के 12 में से 4 विनर जी रहे गुमनाम जिंदगी, 1 अब इस दुनिया में ही नहीं

Brahmastra के इस एक्टर के पास 1050 Cr की प्रॉपर्टी, लेकिन RRR के इन दो स्टार्स के आगे कहीं नहीं टिकते

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?