Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah के इस स्टार ने पैदल तय किया 75 km का सफर, बताई वजह भी

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के भाई सुंदर का किरदार निभाने वाले मयूर वकानी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि वे एक वजह से 75 किलो मीटर पैदल चले।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah) में दयाबेन यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) के भाई सुंदर लाल का किरदार निभाने वाले मयूर वकानी (Mayur Vakani) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, उन्होंने अहमदाबाद से विट्ठलपुर तक का 75 किलो मीटर का सफर पैदल तय किया। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए ऐसा करने की वजह भी बताई। आपको बता दें कि मयूर देवी चाचरी मां का आशीर्वाद लेने पैदल चले और इसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके समर्पण और भक्ति की सराहना कर रहे हैं। मयूर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- जय माता जी। उनकी पोस्ट पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे है।


मयूर वकानी ने शेयर की फोटो
मयूर वकानी ने चाचरी माता के दर्शन करने वाली एक फोटो भी शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- जय चाचरी मां.. अहमदाबाद से विट्ठलपुर तक पैदल चलकर 75 किमी की दूरी तय की। शेयर की फोटो में देखा जा सकता है कि वह मंदिर में माता के दर्शन कर रहे हैं और हाथ जोड़े खड़े हैं। वहीं, उनके द्वारा शेयर वीडियो पर फैन्स कमेंट्स कर रहे है साथ ही दयाबेन के बारे में सवाल भी कर रहे है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- सुंदर जी क्या हाल है आपके। एक ने पूछा- आपका बहन दिशा तारक मेहता में कब आएंगी, प्लीज बताए। वहीं, कुछ ने लिखा- जय माता जी। एक बोला- सर आपकी एक्टिंग बहुत अच्छी है। एक बोला- आपको सलाम... काफी दूर चल लिए सर माता रानी का आशीर्वाद आप पर बना रहे... जय माता दी। एक ने पूछा- तारक मेहता शो में काफी टाइम से एंट्री नहीं हुई आपकी।


तारक मेहता.. में अब ज्यादा नजर नहीं आते मयूर
आपको बता दें कि सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जब से दिशा वकानी बाहर हुई है तभी से उनके भाई मयूर वकानी भी कम ही नजर आते हैं। दयाबेन का रोल प्ले करने वाली दिशा काफी समय पहले शो से बाहर है, कई लोग उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यहां तक ​​कि शो के निर्माता असित मोदी को उम्मीद है कि दिशा वापसी कर सकती हैं। हाल ही में पिंकविला की एक रिपोर्ट में असित मोदी के हवाले से कहा गया थाकि दया भाभी एक ऐसा किरदार है जिसे दर्शक भूल नहीं पा रहे हैं। लोग इसकी कमी महसूस करते हैं। दिशा वकानी का मैं उनका सम्मान करता हूं, मैं आज भी इंतजार कर रहा हूं और उसके लौटने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं। लेकिन उनका एक परिवार है और उनके प्रति उसकी जिम्मेदारियां हैं। दर्शकों की तरह मैं भी इंतजार कर रहा हूं।

 

ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने लगाई FLOP की झड़ी, आमिर खान भी ढेर, 2022 में BOX OFFICE फ्लॉप हुए ये 10 सुपरस्टार

10 साल में रजनीकांत ने की 8 फिल्में, इतनी रही HIT, 1 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 12 मूवी

इन 3 Khan का बजेगा 2023 में BOX OFFICE पर डंका, जानें क्यों FLOP आमिर खान रहेंगे पर्दे से मिसिंग

2022 की बॉलीवुड की 10 महा डिजास्टर फिल्में, 5 तो BOX OFFICE पर 10 करोड़ तक नहीं कमा पाई

एक बहाने से FLOP अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr का घर दिखता है ऐसा

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM