'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'जेठालाल' का बना मजाक, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर यूजर्स जेठा के वीडियो का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं कुछ यूजर इसकी तारीफ भी कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2019 10:32 AM IST / Updated: Jul 24 2019, 04:03 PM IST

मुंबई. टीवी शो 'तारक महता का उल्टा चश्मा' के 'जेठालाल' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे फिल्म कबीर सिंह के डायलॉग्स के साथ डब्ड किया गया है। इसमें वे कबीर सिंह बने दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को इस तरह एडिट किया गया है जैसे लग रहा है कि कबीर सिंह के सभी डायलॉग वही बोल रहे हैं, क्योंकि उसमें सीन को भी डायलॉग के आधार पर ही एडिट किया गया है।

 

यूजर्स कर रहे कमेंट

सोशल मीडिया पर यूजर्स जेठा के वीडियो का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं कुछ यूजर इसकी तारीफ भी कर रहे हैं। एक ने तो लिखा, "जेठा भाई क्या जम रहे हैं कबीर सिंह बनकर।" वहीं कईयों ने तो वीडियो एडिट करने वाले की जमकर तारीफ की।

शो से गायब हैं 'दया बेन'

शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक कॉमेडी शो है लेकिन सोसाइटी में पॉजिटिविटि फैलाने के लिए जाना भी जाता है। सीरियल टीआरपी के मामले में भी खासी रेंक बनाए रखता है। बहरहाल, कुछ समय से शो की 'दया बेन' यानी की दिशा वकानी गायब हैं। दरअसल, एक्ट्रेस मेटरनिटी लीव पर गई थीं। जिसके बाद वो अभी तक शो पर वापस नहीं लौंटी।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल
18वीं लोकसभा : डिप्टी स्पीकर का पद दो नहीं तो... विपक्ष ने किया बड़ा ऐलान । Lok Sabha Deputy Speaker
Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance