सरेआम राहुल महाजन को पड़ा थप्पड़! एक्ट्रेस से कर रहे थे रोमांस

Published : Jul 16, 2019, 02:38 PM ISTUpdated : Jul 16, 2019, 03:02 PM IST
सरेआम राहुल महाजन को पड़ा थप्पड़! एक्ट्रेस से कर रहे थे रोमांस

सार

नच बलिए 9 का ग्रैंड प्रीमियर जल्द शुरू होने वाला है। इसे लेकर स्टार परफॉर्मर्स ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। लेकिन इसी रिहर्सल के दौरान एक्ट्रेस श्रेनु पारेख ने राहुल महाजन को थप्पड़ जड़ दिया। 

मुंबई: नच बलिए 9 में इस बार भी कई जोड़ियां डांस का जलवा दिखाएंगे। ग्रैंड प्रीमियर को लेकर तैयारियां जोरों पर है। कई गेस्ट कपल्स को भी प्रीमियर में परफॉर्म करने का इन्विटेशन दिया गया है। 

ऐसे ही एक रिहर्सल के दौरान एक्ट्रेस श्रेनु पारेख और राहुल महाजन प्रैक्टिस कर रहे थे, जब कोरियोग्राफी की डिमांड के मुताबिक, श्रेनु को राहुल महाजन को थप्पड़ मारना पड़ा। 

दरअसल, ये कपल सेकंड हैंड जवानी गाने पर परफॉर्म करने वाला है। इसके एक हिस्से में श्रेनु को राहुल महाजन को थप्पड़ जड़ना था। लेकिन एक्ट्रेस ऐसा करने में झिझक रही थी। इसके बाद खुद राहुल ने श्रेनु को थप्पड़ मारने को कहा।  

रिहर्सल के बाद एक्ट्रेस ने बताया कि राहुल काफी सपोर्टिव रहे। उन्होंने ही एक्ट्रेस को इस सीन को पूरा करने का कॉन्फिडेंस दिया। 

बता दें कि नच का ये सीजन सलमान खान प्रड्यूस कर रहे हैं। इसका प्रीमियर 19 जुलाई को होगा। 
 

PREV

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार