नशे में था ड्राइवर, एक्ट्रेस ने रुकने को कहा लेकिन तेज रफ्तार में दौड़ाता रहा गाड़ी, गिरफ्तार

Published : Jan 03, 2020, 01:32 PM IST
नशे में था ड्राइवर, एक्ट्रेस ने रुकने को कहा लेकिन तेज रफ्तार में दौड़ाता रहा गाड़ी, गिरफ्तार

सार

एक्ट्रेस के मुताबिक, कोलकाता के पड़ोसी कस्बे उल्टादांगा इलाके में एक्ट्रेस ने कैब बुक की थी। हालांकि कुछ दूर जाने के बाद एक्ट्रेस ने ट्रिप कैंसल कर दी। एक्ट्रेस ने बताया कि ड्राइवर नशे में था और गाड़ी रोकने के लिए कहने के बाद भी वो तेज रफ्तार में गाड़ी चलाता रहा।

मुंबई/कोलकाता। नए साल पर एक टीवी एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। घटना कोलकाता की है। बता दें कि एक्ट्रेस ने मंगलवार रात को 100 नंबर पर कॉल कर कोलकाता पुलिस को अपने साथ हुए वाकये के बारे में जानकारी दी। इसी आधार पर पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया। 

 

क्या है एक्ट्रेस का आरोप?
एक्ट्रेस के मुताबिक, कोलकाता के पड़ोसी कस्बे उल्टादांगा इलाके में एक्ट्रेस ने कैब बुक की थी। हालांकि कुछ दूर जाने के बाद एक्ट्रेस ने ट्रिप कैंसल कर दी। एक्ट्रेस ने बताया कि ड्राइवर नशे में था और गाड़ी रोकने के लिए कहने के बाद भी वो तेज रफ्तार में गाड़ी चलाता रहा। इसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल किया।  

रिक्शावाले की हरकतों से डरी एक्ट्रेस चलते ऑटो से कूदी : 
शॉपिंग के लिए घर से निकली एक टीवी एक्ट्रेस के साथ ऑटोवाले द्वारा छेड़छाड़ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ऑटोवाले की अश्लील हरकतों से डरकर एक्ट्रेस ने चलते ऑटो से छलांग मार दी। इससे उसके जबड़े में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने 50 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। 

ये है पूरा मामला : 
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता अंधेरी वेस्ट के आनंदनगर में रहती है। वो पिछले दिनों रात 9 बजे लोखंडवाला मार्केट में शॉपिंग के लिए गई थी। वहां से उसने घर आने के लिए ऑटो पकड़ा। रास्ते में ऑटोवाला उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी ऑटोवाले की पहचान 33 वर्षीय दयाशंकर यादव के रूप में हुई है। एक्ट्रेस की शिकायत के बाद पुलिस ने करीब 50 CCTV फुटेज खंगाले। इसके बाद आरोपी को गोरेगांव से गिरफ्तार कर लिया गया।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की