नशे में था ड्राइवर, एक्ट्रेस ने रुकने को कहा लेकिन तेज रफ्तार में दौड़ाता रहा गाड़ी, गिरफ्तार

एक्ट्रेस के मुताबिक, कोलकाता के पड़ोसी कस्बे उल्टादांगा इलाके में एक्ट्रेस ने कैब बुक की थी। हालांकि कुछ दूर जाने के बाद एक्ट्रेस ने ट्रिप कैंसल कर दी। एक्ट्रेस ने बताया कि ड्राइवर नशे में था और गाड़ी रोकने के लिए कहने के बाद भी वो तेज रफ्तार में गाड़ी चलाता रहा।

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2020 8:02 AM IST

मुंबई/कोलकाता। नए साल पर एक टीवी एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। घटना कोलकाता की है। बता दें कि एक्ट्रेस ने मंगलवार रात को 100 नंबर पर कॉल कर कोलकाता पुलिस को अपने साथ हुए वाकये के बारे में जानकारी दी। इसी आधार पर पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया। 

 

क्या है एक्ट्रेस का आरोप?
एक्ट्रेस के मुताबिक, कोलकाता के पड़ोसी कस्बे उल्टादांगा इलाके में एक्ट्रेस ने कैब बुक की थी। हालांकि कुछ दूर जाने के बाद एक्ट्रेस ने ट्रिप कैंसल कर दी। एक्ट्रेस ने बताया कि ड्राइवर नशे में था और गाड़ी रोकने के लिए कहने के बाद भी वो तेज रफ्तार में गाड़ी चलाता रहा। इसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल किया।  

रिक्शावाले की हरकतों से डरी एक्ट्रेस चलते ऑटो से कूदी : 
शॉपिंग के लिए घर से निकली एक टीवी एक्ट्रेस के साथ ऑटोवाले द्वारा छेड़छाड़ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ऑटोवाले की अश्लील हरकतों से डरकर एक्ट्रेस ने चलते ऑटो से छलांग मार दी। इससे उसके जबड़े में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने 50 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। 

ये है पूरा मामला : 
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता अंधेरी वेस्ट के आनंदनगर में रहती है। वो पिछले दिनों रात 9 बजे लोखंडवाला मार्केट में शॉपिंग के लिए गई थी। वहां से उसने घर आने के लिए ऑटो पकड़ा। रास्ते में ऑटोवाला उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी ऑटोवाले की पहचान 33 वर्षीय दयाशंकर यादव के रूप में हुई है। एक्ट्रेस की शिकायत के बाद पुलिस ने करीब 50 CCTV फुटेज खंगाले। इसके बाद आरोपी को गोरेगांव से गिरफ्तार कर लिया गया।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

'आप कृपा से मैं अकेले जीता... आप हमको सिखाइएगा' क्यों भड़क गए Pappu Yadav #Shorts #pappuyadav
NEET Paper Leak पर योगी कैबिनेट का आ गया बहुत बड़ा फैसला, बच्चों का भविष्य बिगाड़ने वालों सावधान
MP में Mohan Yadav सरकार का ऐतिहासिक फैसला, हर जगह हो रही फैसले की चर्चा!
Om Birla vs K. Suresh : बिगड़ता दिखा के सुरेश का खेल, Rahul Gandhi ने संभाला मोर्चा, दिखेगा मैजिक ?
Speaker ओम बिरला के परिवार में कोई डॉ-कोई CA, बेटी क्रैक कर चुकी है UPSC