The Kapil Sharma Show: कृष्णा और भारती के बाद अब इस कॉमेडियन ने भी छोड़ा कपिल का साथ, खुद बताई वजह

Published : Sep 08, 2022, 02:28 PM IST
The Kapil Sharma Show: कृष्णा और भारती के बाद अब इस कॉमेडियन ने भी छोड़ा कपिल का साथ, खुद बताई वजह

सार

'द कपिल शर्मा शो' का चौथा सीजन 10 सितम्बर से टेलीकास्ट होगा। कपिल के साथ इस बार इस शो में अर्चना पूरन सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा के अलावा सृष्टि रोड़े, सिद्धार्थ सागर, गौरव दुबे, इश्तियाक खान और श्रीकांत मसकी जैसे नए कलाकार भी कॉमेडी का तड़का लगाते दिखाई देंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो के नए सीजन के साथ टीवी पर एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए लौट रहे हैं। लेकिन इससे पहले यह शो इसके कलाकारों के शो छोड़ने की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है।  कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के बाद अब कपिल के खास दोस्त चंदन प्रभाकर ने भी 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन से दूरी बना ली है। इस बात का खुलासा खुद चंदन ने किया है।

प्रोमो शूट करने के बाद छोड़ा शो

'द कपिल शर्मा शो' के पिछले सीजंस में चंदू चायवाला, हवालदार हरपाल सिंह, झंडा सिंह और राजू जैसे कैरेक्टर निभा चुके चंदन प्रभाकर ने एक बातचीत में पुष्टि करते हुए कहा, "जी हां, मैं 'द कपिल शर्मा शो' के इस सीजन का हिस्सा नहीं हूं। कुछ विशेष वजह नहीं है। मैं बस एक ब्रेक चाहता हूं।" यह अलग बात है कि चंदन प्रभाकर को शो के पहले प्रोमो में दिखाया गया था, जिसमें वे साउथ इंडियन शख्स की भूमिका में दिखाई दे रहे थे और कपिल ने उन्हें चंदू कहकर आवाज़ भी लगाई थी।

पिछले सीजंस में निभाए थे ये किरदार

चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा के खास दोस्त हैं और वे उस वक्त से उनके साथ जुड़े हुए हैं, जब 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' आया करता था।  इसके बाद जब 'द कपिल शर्मा शो' शुरू हुआ तो चंदन ने इसके पिछले तीनों सीजंस में कपिल का साथ दिया। वे पहले सीजन में दुबई टी स्टाल के CEO चंदू के रोल में दिखाई दिए थे। उन्होंने इस दौरान शाहरुख़ खान की मिमिक्री कर भी लोगों का खूब मंनोरंजन किया था। शो के दूसरे सीजन में चंदन को शर्मा सलाह सेंटर चलाने वाले चंदू, कीर्ति लाल, बिमला देवी, शाकाल, चंदू की मां चांदनी जैसे किरदारों में देखा गया। चंदन प्रभाकर ने 'द कपिल शर्मा शो' के तीसरे सीजन में 10 स्टार जनरल स्टोर के मालिक चंदू और दूसरे सीजन वाले बाकी कैरेक्टर निभाए थे।

भारती और कृष्णा ने इस वजह से छोड़ा शो

पिछले दिनों भारती सिंह ने एक बातचीत में खुलासा किया था कि वे अपने अन्य कमिटमेंट के चलते 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन में दिखाई नहीं देंगी। उन्होंने कहा था, "मैं शॉर्ट ब्रेक पर हूं और 'सा रे गा मा पा लिल चैंप्स' का 9वां सीजन होस्ट कर रही हूं। इसलिए मैं 'द कपिल शर्मा शो' नहीं कर पा रही हूं। लेकिन मैं बीच-बीच में दिखूंगी। क्योंकि अब मैं एक मां भी हूं और मेरे पास कुछ शो और इवेंट्स भी हैं।" भारती से पहले कृष्णा ने भी शो से दूरी बनाकर सबको चौंका दिया था। उनके मुताबिक़, वे चैनल द्वारा रखी गईं शर्तों से खुश और सहमत नहीं थे।

और पढ़ें...

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Mahhi Vij का नदीम नादज़ से अफेयर? Ex हसबैंड Jay Bhanushali का चौंकाने वाला रिएक्शन
Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?