आखिर क्यों The Kapil Sharma Show के नए सीजन से कटा इस कॉमेडियन का पत्ता, हैरान करने वाली है वजह

Published : Aug 23, 2022, 06:41 AM ISTUpdated : Aug 23, 2022, 10:22 AM IST
आखिर क्यों The Kapil Sharma Show के नए सीजन से कटा इस कॉमेडियन का पत्ता, हैरान करने वाली है वजह

सार

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो द कपिल शर्मा शो के साथ वापसी कर रहे है। हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि शो टीवी पर वापसी कर रहा है। लेकिन आपको बता दें कि इस बार शो में एक खास शख्स नजर नहीं आएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का नया सीजन शुरू होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का यह शो सितंबर मिड में ऑन एयर हो सकता है। हालांकि, शो की फाइनल डेट अभी मेकर्स द्वारा आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है। शो दोबारा शुरू की खबर सुनकर फैन्स काफी एक्साइटेड है तो उनके लिए बुरी खबर भी है। सामने आ रही खबरों की मानें तो नए सीजन में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) नजर नहीं आएंगे। कृष्णा के द कपिल शर्मा शो के नए सीजन में शामिल नहीं होने की वजह कुछ एग्रीमेंट इश्यू बताया जा रहा है। बता दें कि कृष्णा, कपिल के शो शुरुआत से जुड़े रहे है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने शो के ने सीजन में कई चेंजेस किए और एक बार फिर शो में सेलेब्स नए लुक में नजर आएंगे। 


कपिल शर्मा संग टूर पर गए थे कृष्णा अभिषेक
आपको बता दें कि द कपिल शर्मा शो इसी साल जून में ऑफ एयर हो गया था। इसकी वजह यह थी कि कपिल अपनी पूरी टीम के साथ कनाडा के टूर पर थे और वहां उन्होंने कई जगहों पर अपने शोज भी किए थे। इस टूर में कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक भी साथ थे। टीम देश लौट आई और अब शो के न्यू सीजन की तैयारी हो रही है। इसी बीच खबर है कि कृष्णा अब शो का हिस्सा नहीं होंगे। जब उनसे पूछा गया कि वे शो में क्यों नहीं होंगे तो उन्होंने कहा कि एग्रीमेंट इश्यू इसके पीछे की वजह है। उन्होंने बताया कि मेकर्स उनके मनमुताबित फीस देने को तैयार नहीं इसलिए शो में नहीं लौटने का फैसला किया है। खबर तो यह भी है कि शो में इस बार भारती सिंह भी नजर नहीं आएगी। कहा जा रहा है कि फिलहाल वे टीवी का एक सिंगिंग रियलिटी शो होस्ट कर रही है और इसके बाद वे अपने अन्य प्रोजेक्ट में बिजी हो जाएगी।


अर्चना पूरन सिंह ने दी थी हिंट
आपको बता दें कि फैन्स को द कपिल शर्मा शो की वापसी की खबर सबसे पहले अर्चना पूरन सिंह ने ही दी थी। 2 दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वे न्यू सीजन के प्रोमो शूट के लिए जा रही है। इस वीडियो में उन्होंने शो के सेट की झलक भी दिखाई थी जहां प्रोमो शूट किया जा रहा था। 

 

ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा का न्यू लुक देख चौंके फैन्स, पर इस हरकत के कारण हुए ट्रोल, एक बोला- रणवीर की सस्ती कॉपी

70 के दशक की 6 एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी, 2 की पति ने की खूब पिटाई, 1 की बर्बादी जान उड़ जाएंगे होश

अरबपति बिजनेसमैन की पोती है चिरंजीवी की बहू, फैमिली में हैं इतने मेंबर्स, कौन क्या करता है जानें

कौन हैं बिना मर्द सुहागन बनने वाली कनिष्का सोनी? सिंदूर-मंगलसूत्र में दिखीं तो सवालों में घिर गईं

लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन का निकला दम, साउथ की इन दो छोटी फिल्मों फिर लूट लिया बॉक्स ऑफिस

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू