The Kapil Sharma Show में इंटीमेट सीन की बात पर Ravi Kishan को आई शरम, हाथों से यूं छुपा लिया चेहरा

Published : Dec 19, 2021, 12:53 PM IST
The Kapil Sharma Show में इंटीमेट सीन की बात पर Ravi Kishan को आई शरम, हाथों से यूं छुपा लिया चेहरा

सार

द कपिल शर्मा शो में शनिवार के एपिसोड में सोनाली कुलकर्णी और रवि किशन पहुंचे थे। इस दौरान शो में एक पल ऐसा भी आया जब रवि किशन शरम के मारे अपना मुंह छुपाते नजर आए। 

मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) इन दिनों घर-घर में फेमस है। शनिवार-रविवार को प्रसारित होने वाले इस शो में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी शामिल होते है। शनिवार के एपिसोड में सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) और रवि किशन (Ravi Kishan) अपनी अपकमिंग वेब सीरिज whistleblower का प्रमोशन करने पहुंचे थे। शो में सभी ने जमकर मस्ती की। इस दौरान शो में एक पल ऐसा भी आया जब रवि किशन शरम के मारे अपना मुंह छुपाते नजर आए। दरअसल, वेब सीरिज में सोनाली, रवि की पत्नी की किरदार निभा रही है और इसमें दोनों के बीच इंटीमेट सीन्स भी है। और इसी सीन के बारे में शो में भी बात हुई। 


सोनाली कुलकर्णी ने इंटीमेट सीन के बारे में बताया
सोनाली कुलकर्णी ने बताया कि उन्होंने और रवि किशन ने कैसे सारे इंटीमेट सीन किए। इस दौरान सोनाली ने वेल डन अब्बा में हुए इंटीमेट सीन के बारे में भी बात की, जिसमें वो और रवि साथ थे। जब सोनाली इस बारे में बता रही थीं, तब रवि किशन काफी शर्माने लगे थे। सोनाली इस शो में फिल्म का नाम लिए बिना कहती हैं- मुझे रवि के साथ काम करने का मौका मिल रहा था। श्याम बाबू ने बोला- एक रोल है, करोगी?  मैंने कहा- करूंगी। तुम बीवी हो और रवि किशन तुम्हारे पति होंगे। मैंने कहा- ठीक है, बढ़िया।


- सोनाली ने आगे बताया- डारेक्टर ने उस सीन के बारे में मुझे बताया कि अब तुम्हें रवि के ऊपर कूदना है। पलंग तोड़ दो। सोनाली की ये बात सुनकर रवि शरमाने लगे। वो कहते हैं- अरे बाप रे। फिर सोनाली ने बताया- मैं शर्म से पानी पानी हो गई, पर साथ में रवि था, तो मजा भी बहुत आया। 


- आपको बता दें कि सोनाली शो के दौरान कपिल शर्मा को डांट लगाती भी नजर आई। दरअसल, हंसी-मजाक के बीच सोनाली कहती हैं कि कई फिल्मों में काम करने के बावजूद उन्हें कभी भी इस शो पर आने का मौका नहीं मिला। इस पर कपिल कहते हैं कि ये उनका सौभाग्य है कि वो उनके शो पर आई हैं। सोनाली इस पर रिएक्ट कर कहती हैं कि कपिल क्या सिर्फ हिंदी-इंग्लिश की ही बातें करोगे? मराठी भी थोड़ा बोल दो। कपिल कहते हैं कि उन्हें मराठी नहीं आती। खिंचाई करते हुए सोनाली कहती हैं कि उन्हें मुंबई में रहने के बावजूद ये भाषा नहीं आती, जबकि कई कलाकार हैं, जो मराठी में बोलते हैं। कपिल इसके बाद पंजाबी बोलने लगते हैं। 

 

ये भी पढ़ें-
तलाक ही नहीं हुआ तो वो कैसे बने Rakhi Sawant के पति? Ritesh की पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Ankita Lokhande Birthday: काफी संघर्ष के बाद मिला था TV पर ब्रेक, अब सीरियल से हर दिन कमाती है इतना

बोल्ड कपड़ों में सड़क पर घूमती दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, टॉपलेस फोटोज से भरा पड़ा है Instagram

Round Up 2021: Kareena Kapoor और Shilpa Shetty के पति से लेकर इन सेलेब्स की कॉन्ट्रोवर्सी से दहला बॉलीवुड

Bigg Boss 15: पति की गोद में बैठ सरेआम रोमांस करने लगी Rakhi Sawant तो सकपका गए ये लोग, ऐसा था रिएक्शन

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

शरीर कमजोर-फूली सांस, हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद हुई कौन सी नई बीमारी?
OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई ये 5 फिल्में, एक BOX OFFICE पर कमा चुकी 340% प्रॉफिट