
मुंबई. कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के नए सीजन का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो का नया सीजन 21 अगस्त से शुरू होगा। इस शो को हर बार की तरह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ही होस्ट करेंगे। इसी बीच शो में आने वाले पहले गेस्ट का नाम जानने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो के पहले गेस्ट अक्षय कुमार (Akshay Kumar) होंगे। वे अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) का प्रमोशन करने पहुंचेगे। हालांकि, अभी इस बात को खुलासा नहीं है कि अक्षय के साथ उनकी फिल्म की टीम भी शो में पहुंचेगी या फिर अक्षय अकेले ही आएंगे।
मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ही शो का प्रोमो जारी किया था। इस शो में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर और अर्चना पूरन सिंह नजर आएंगे। वैसे, इस बार शो में सुदेश लहरी भी कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे।
आपको बता दें कि इस बार मेकर्स ने शो में शामिल होने वाले कॉमेडियन्स की फीस में भी कटौती कर दी है। भारती सिंह की फीस में 50 फीसदी कमी हुई है। इसके लिए भारती ने मेकर्स से बात की लेकिन उन्होंने कोरोना का हवाला देते हुए बात मानने में असहमति जताई।
खबरों की मानें तो शो की शूटिंग काफी तेजी से चल रही है। नए सीजन में कई और चेहरे भी नजर आएंगे। इस बार नए लोगों और लेखकों को मौका देने की बात सामने आ रही है। कपिल शर्मा के साथ-साथ बाकी स्टार्स शो का हिस्सा बने रहेंगे। इस बार सुमोना चक्रवर्ती शो का हिस्सा नहीं है क्योंकि वे प्रोमो में नजर नहीं आई।