Tunisha Sharma Suicide: बेटी की डेड बॉडी देखते ही बेहोश हुई मां, VIRAL VIDEO देख फट जाएगा कलेजा

Published : Dec 27, 2022, 01:05 PM ISTUpdated : Dec 27, 2022, 01:28 PM IST
Tunisha Sharma Suicide: बेटी की डेड बॉडी देखते ही बेहोश हुई मां, VIRAL VIDEO देख फट जाएगा कलेजा

सार

20 साल की तुनिशा शर्मा अब हमारे बीच नहीं हैं। बॉयफ्रेंड शीजान खान से मिले धोखे के बाद 24 दिसंबर को उन्होंने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) में शहजादी मरियम का रोल करने वाली एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की ख़ुदकुशी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। उनके परिवार वालों का बेहद बुरा हाल है। खासकर तुनिशा की मां वनिता शर्मा इस कदर टूट चुकी हैं कि उनकी हालत देख किसी का भी कलेजा फट जाएगा।  तुनिशा वनिता शर्मा की इकलौती बेटी थीं और 20 साल की उम्र अपनी इकलौती बेटी को खोने का गम क्या होता है, यह कोई भी आसानी से समझ सकता है।

मोर्चरी के वीडियो हो रहे वायरल

अस्पताल की मोर्चरी से तुनिशा शर्मा की डेड बॉडी और उनकी वनिता के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि वनिता कैसे वहां बदहवास हो गईं। दरअसल, तुनिशा अपनी बेटी की डेड बॉडी लेने अस्पताल पहुंची थीं। उन्होंने जैसे ही वहां तुनिशा को उस हाल में देखा, उनके अंदर की ममता फूट पड़ी। वे होश खो बैठीं और एकबारगी गिरते-गिरते बचीं। वनिता के रिश्तेदारों ने किसी तरह उन्हें संभाला। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे वनिता के रिश्तेदार उन्हें सहारा देकर कार तक ले जाते हैं। इस दौरान वे कई बार लड़खड़ा जाती हैं।

यह भी पढ़ें : श्रद्धा वॉकर हत्याकांड से तुनिशा शर्मा की ख़ुदकुशी का कनेक्शन, एक्ट्रेस की मां ने किया शॉकिंग खुलासा

इंटरनेट यूजर्स ने जताया दुख

वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तुनिशा की मां की हालत पर दुख जता रहे हैं। मसलनम एक यूजर ने लिखा है, "क्यों करते हो ये सब तुम लोग? क्यों हार जाते हो? मर कर क्या मिलता है? फाइट क्यों नहीं कर सकते? तुम चले जाते हो, जिंदगी तो उनकी खराब होती है, जो तुम्हे इतना प्यार करते हैं यार।" एक यूजर का कमेंट है, "बेहद दुखद...उनकी मां के लिए बहुत बड़ा नुकसान।" एक यूजर ने तुनिशा शर्मा के बॉयफ्रेंड रहे शीजान खान (Sheezan Khan) पर भड़कते हुए लिखा है, "कितना आसान होता है ना किसी के साथ खेल के छोड़ दो मरने के लिए। कीड़े पड़ेंगे उस डॉ& को।"

24 दिसंबर को सेट पर की ख़ुदकुशी

24 दिसंबर यानी शनिवार को शो 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर तुनिशा शर्मा ने ख़ुदकुशी कर ली थी। तुनिशा की मां ने इसी शो में अली बाबा का रोल करने वाले अभिनेता शीजान खान पर उनकी बेटी को ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने FIR दर्ज कर शीजान खान को अरेस्ट कर लिया है, जो फिलहाल 4 दिन की कस्टडी में हैं। 28 साल के शीजान खान कस्टडी में कई चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। उन्होंने कबूल किया है कि अलग धर्म और उम्र में बड़ा अंतर होने की वजह से उन्होंने तुनिशा से ब्रेकअप किया था। शीजान ने यह भी कबूल किया है कि तुनिशा ने कुछ दिन पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन तब उन्होंने उन्हें बचा लिया था।

और पढ़ें...

रिलीज से पहले ही शाहरुख़ खान की 'पठान' ने कर ली इतनी कमाई कि बन जाएगी 'KGF 2' जैसी पूरी फिल्म

सलमान खान को बड़ी अम्मी ने रस्सी से बांधकर कुए में फेंक दिया था, जानिए एक्टर के दिलचस्प किस्से

2023 में 12 साल छोटे अर्जुन कपूर से शादी कर सकती हैं मलाइका अरोड़ा, ये 5 कपल भी बन सकते हैं पति-पत्नी

सुशांत सिंह राजपूत ने नहीं की थी ख़ुदकुशी, उनकी हत्या हुई थी? ढाई साल बाद चौंकाने वाला खुलासा

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend में सबसे बड़ा उलट फेर, NO.1 पर इसने जमाया कब्जा
Bigg Boss 19 Finale Promo: डांस फ्लोर पर कुनिका-नेहल-फरहाना, मचाएंगी जमकर हंगामा