ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं छवि मित्तल, बोलीं- अपना हौसला टूटने नहीं दूंगी

टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल एक गंभीर बीमारी से इन दिनों मुकाबला कर रही हैं। लेकिन उनके हिम्मत में जरा सी भी कमी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि हो सकता है मैं फिर से पहले जैसी न दिखूं लेकिन हौसला टूटने नहीं दूंगी।

मुंबई.  छवि मित्तल  (Chhavi Mittal) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी छवि मित्तल इन दिनों गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर ((Breast Cancer)  हो गया है। जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने इमोशनल और प्रेरित करने वाला पोस्ट साझा किया है। वहीं,फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं और उनके हिम्मत को भी सलाम कह रहे हैं।

छवि मित्तल ने अपनी एक तस्वीर के साथ एक पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने अपने ब्रेस्ट को संबोधित किया है। उन्होंने लिखा,'डियर ब्रेस्ट, यह पोस्ट तुम्हारी तारीफ में है। मैंने पहली बार आपका मैजिक देखा, जब आपने मुझे खुश होने का मौका दिया। आपका महत्व तब और बढ़ गया, जब आपने मेरे दोनों बच्चों का पेट भरा। आज मेरी बारी है कि जब आप कैंसर से लड़ रहे हैं, तब मैं आपके साथ खड़ी रहूं।'

Latest Videos

हौसला नहीं टूटेगा मेरा

उन्होंने आगे लिखा,'ये अच्छी चीज नहीं हुई है, लेकिन इससे मैं अपना हौसला नहीं टूटने दूंगी।यह आसान नहीं होगा, लेकिन यह कठिन नहीं होना चाहिए। हो सकता है कि मैं फिर से पहले जैसा ना दिखूं, लेकिन इससे मुझे अलग महसूस कराने की जरूरत नहीं है।ब्रेस्ट स्तन कैंसर सर्वाइवर्स को मेरा सलाम है। आपको नहीं पता कि मैं आपसे कितनी प्रेरणा लेती हूं। आप में से उन लोगों के लिए जो पहले से ही जानते हैं, इतना समर्थन करने के लिए धन्यवाद। आप सभी के मैसेज और कॉल्स के लिए धन्यवाद।'

छवि के लिए फैंस मांग रहे हैं दुआ

छवि के पोस्ट को देखकर सेलेब्स समेत उनके फैंस उन्हें कैंसर से लड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। पूजा गोर, अर्जुन बिजलानी,  करण वी ग्रोवर, माही विज समेत कई सितारें उन्हें फाइटर बोले और कहा कि तुम कैंसर को हरा दोगी। वहीं फैंस भी अदाकारा के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

इन शो में काम कर चुकी हैं छवि

बता दें कि छवि मित्तल ‘कृष्णादासी’, ‘3 बहुरानियां’, ‘बंदिनी’ और ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’'नागिन' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने  ‘SIT’ नाम के यूट्यूब चैनल की शुरुआत की।जिसमें वो कई छोटी-छोटी स्टोरी लेकर आती हैं।यूट्यूब पर वो काफी फेमस हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके पति मोहित हुसैन एक डिजिटल प्रोडक्शन कंपनी के सह-मालिक हैं। वो दो बच्चों की मां हैं।

और पढ़ें:

रणबीर-आलिया के बाद एक्टर सायरस साहुकार ने गर्लफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे, देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें

मेहंदी सेरेमनी में रणबीर कपूर ने पापा ऋषि कपूर को ऐसे किया याद, फोटो देख हो जाएंगे इमोशनल

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा