शादी के बाद ऐसी हो गई राजघराने से ताल्लुक रखने वाली इस एक्ट्रेस की लाइफ, खुद किया खुलासा

Published : Nov 06, 2019, 04:12 PM IST
शादी के बाद ऐसी हो गई राजघराने से ताल्लुक रखने वाली इस एक्ट्रेस की लाइफ, खुद किया खुलासा

सार

 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस मोहिना कुमार हाल ही शादी के बंधन में बंधी है। शादी के बाद उनकी कैसी लाइफ है, इस बारे में मोहिना ने हाल ही दिए एक इंटरव्य़ू में बताया। 

मुंबई. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस मोहिना कुमार हाल ही शादी के बंधन में बंधी है। शादी के बाद उनकी कैसी लाइफ है, इस बारे में मोहिना ने हाल ही दिए एक इंटरव्य़ू में बताया। मोहिना ने बताया कि लाइफ में जब नई चीजें होती हैं तो ये काफी रिफ्रेशिंग होता है। वे अच्छे से तैयार होती हैं। बहुत सारा खाना खाती हैं, पूजा करती है। उनके नए घर देहरादून यानी ससुराल में सभी लोग मसालेदार खाना खाते हैं। वे बहुत अच्छा फील कर रही हैं। आपको बता दें कि मोहिना रीवा के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। 


चेंज हो गई लाइफस्टाइल
मोहिना ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी लाइफस्टाइल काफी चेंज हो गई हैं। वे बताती हैं, हर दिन सुबह की शुरुआत एक नई दुल्हन की तैयार होकर करतीं हूं। मैंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम करते हुए पहले ही बहुत कुछ जान लिया था। मैंने सेट पर एथनिक आउटफिट पहनना सीखा। 


फैमिली की पहली लड़की
रीवा की रॉयल फैमिली से मोहिना पहली लड़की हैं जिन्होंने रियलिटी शो में पार्टिसिपेट किया है और एक्टिंग वर्ल्ड में आईं। मोहिना टीवी सीरियल में आने से पहले 'डांस इंडिया डांस' सीजन 3 (2012) में आई थीं। उन्होंने घंटों लाइन में लगकर शो का पहला ऑडीशन दिया था। बता दें, मोहिना एक ट्रेंड डांसर हैं और एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफर भी हैं।


टीवी एक्टर से जुड़ चुका नाम
मोहिना का नाम पहले टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में उनके ऑनस्क्रीन पति बने टीवी एक्टर ऋषि देव से जुड़ चुका है। खबरें आई थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की