बोल्ड दिखने के चक्कर में निया शर्मा ने खोले पैंट के बटन तो लगी क्लास, लोग बोले- वाहियात फैशन सेंस

Published : Jun 16, 2022, 09:14 AM IST
बोल्ड दिखने के चक्कर में निया शर्मा ने खोले पैंट के बटन तो लगी क्लास, लोग बोले- वाहियात फैशन सेंस

सार

टीवी शो जमाई राजा की एक्ट्रेस रही निया शर्मा का एक फोटोशूट सामने आया है, जिसमें वे काफी बोल्ड और सेक्सी नजर आ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल जमाई राजा (Jamai Raja) से लाइमलाइट बटोरने वाली निया शर्मा (Nia Sharma) ने हाल में ही एक बेहद बोल्ड और सेक्सी फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में निया ने डेनिम का टॉप और जीन्स कैरी कर रखी है। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है। फोटोज में ओवरऑल उनका लुका काफी सेक्सी नजर आ रहा है, लेकिन एक गलती के चलते सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर क्लास लगा रहे है। दरअसल, फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपनी जीन्स का बटन खोल रखा है। ज्यादातर ने उनके इस फैशन सेंस को वाहियात बताया है। वहीं, कुछ तो उन्हें नॉनसेंस तक कह दिया। आपको बता दें कि टीवी की दुनिया में निया शर्मा की गिनती सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में की जाती है। वे अक्सर बोल्ड फोटोशूट करवाती है और उसे इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती है।


लोगों ने ऐसे मारे निया शर्मा को ताने
एक शख्स ने ताना मारते हुए लिखा- पूरी जिप बंद कर लेती तो ज्यादा अच्छी लगती। एक ने गुस्से में सवाल पूछा- ये फैशन है, वाहियात। एक ने लिखा- फैशन तो ठीक है लेकिन लुक बहुत घटिया है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- कहते हैं कलाकार से प्रेरणा मिलती है .. तो कलाकार से क्या प्रेरणा लेनी चाहिए, की या कितने कम कपड़े पहन सकते है आप। एक बोला- गर्मी ज्यादा लग रही है अब तो। एक ने लिखा- यार कुछ भी कहो पेट तो इनका ही है....इधर 21 की उमर में ही दो टायर हैं मेरे। एक ने लिखा- फैशन के नाम पर नॉनसेंस। एक ने लिखा- जीन्स का बटन लगाना भूल गई शायद। एक ने सलाह देते हुए लिखा- बटन लगा लो। एक बोला- पैसे कमाने का अच्छा तरीका। इसी तरह कईयों ने निया को बुरा-भला कहा। वहीं, कुछ ने उनके लुक की तारीफ भी की। 


31 साल की निया शर्मा का वर्कफ्रंट
बता दें कि 31 साल की निया शर्मा ने जब टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था तब वो काफी सिम्पल नजर आती थी। वक्त के साथ उनके लुक में काफी चेंज देखने को मिला। अब तो अपने बोल्ड लुक्स और फैशन सेंस की वजह से छाई रहती है। निया जहां रियल लाइफ बोल्ड है वहीं वे स्क्रीन पर काफी सेक्सी नजर आती है। वे किसिंग सीन्स भी दे चुकी है। इसके अलावा उन्होंने वेब सीरिज ट्विस्टेड में वे अपनी को-स्टार रेहाना मल्होत्रा को किस करती नजर आई थी। 

 

ये भी पढ़ें
रियल लाइफ में बेहद हॉट है मिथुन चक्रवर्ती की बहू, कभी एक वजह से झमेले में पड़ गई थी शादी, PHOTOS

21 साल का हुआ बॉबी देओल का बेटा, PHOTOS में देखें पापा से कहीं ज्यादा हैंडसम और स्मार्ट है आर्यमन

नक्सली से हीरो बने मिथुन चक्रवर्ती के साथ हीरोइनें नहीं करना चाहती थी काम,जानें डिस्को डांसर ने कैसे किया कमाल

21 साल बाद ऐसे दिखने लगे 'लगान' के लाखा-कचरा और भूरा,  गौरी को अब पहचानना मुश्किल, 3 छोड़ चुके दुनिया

क्या अक्षय कुमार को पता था बॉक्सऑफिस पर ढेर हो जाएगी सम्राट पृथ्वीराज, इसलिए कर रखी थी ये प्लानिंग

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक
Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल