
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो को जहां शैलेश लोढ़ा ने छोड़ दिया है, वहीं, दया भाभी (Daya Bhabhi) यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) के शो में लौटने को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। बीते एपिसोड में दिखाया गया कि दया भाभी की घर वापसी की खबर से पूरी गोकुलधाम सोसायटी खुशी से झूम उठी है। सबसे ज्यादा तो दया के पति जेठालाल (Jethalal) खुश हैं। क्या वाकई जेठालाल का इंतजार खत्म हुआ, क्या दया से मिल पाए या फिर सबकुछ हो गया उल्टा-पुल्टा। आपको बताते हैं आखिर बीती रात वाले एपिसोड में क्या हुआ।
कार की तरफ भागते है जेठालाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड की शुरुआत होती है कि जेठालाल, दया से मिलने के लिए कार की तरफ दौड़ते हैं। लेकिन उनका साला और दया का भाई सुंदर उन्हें रोकता है और उन्हें गले लगा लेता है। वो कहता है कि उन्हें पहले उससे मिलना चाहिए। जेठालाल उसे गले लगाते हैं और कहते हैं कि वो दया से मिलना चाहते हैं। सुंदर कहता है कि दया आएगी। फिर जेठालाल नाराज हो जाते है और उससे पूछते है कि आखिर उसका क्या मतलब है। फिर सुंदर बात को संभालते हुए कहता है कि दया आई है और कार में बैठी है। इसी बीच सुंदर के दोस्त कार से बाहर आते हैं। जेठालाल पूछते हैं कि दया कहां है। सुंदर फिर कहता है कि वो आएगी। इसी बीच माधवी भाभी, जेठालाल से कहती है कि दया को शर्म आ रही है क्योंकि वो इतने लंबे समय के बाद आई है। भिड़े भी जेठालाल को धैर्यपूर्वक इंतजार करने को कहता है। सभी दया को फोन करते हैं और उसे कार से बाहर आने के लिए कहते हैं।
जेठालाल को बातों में उलझाता है सुंदर
एपिसोड में आगे दिखाया जाता है कि सुंदर टप्पू के बारे में पूछता है तो जेठालाल कहते हैं कि वह आंध्र प्रदेश में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने गया है। सुंदर फिर बापू जी के बारे में पूछता है तो जेठालाल कहते हैं कि वो भी गए। इसके बाद वो सुंदर पर चिल्लाते हैं और दया को कार से बाहर आने के लिए कहते हैं। सुंदर सभी को मुड़कर खड़े होने के कहता है। जैसे ही सब कार की तरफ से अपना मुंह घूमाकर खड़े होते है, सुंदर कहता है कि उसके पास एक सरप्राइज है। फिर वो सभी को मुड़ने के लिए कहता है और फिर जो नजारा दिखता है, उसे देखकर सभी चौंक जाते है। दरअसल, सुंदर अपनी दया की जगह उसका कटआउट सबको दिखाता है। ये देखते ही जेठालाल गुस्से से आग बबूला हो जाता है। फिर सुंदर का कहता है कि उसने अपना वादा निभाया और दया को लेकर आया।
- एपिसोड में आगे दिखाते है कि गुस्से में जेठालाल विकेट उठाकर सुंदर को मारना शुरू कर देता है। सुंदर, जेठालाल को उसकी बात सुनने के लिए कहता है लेकिन वो उसे पीटना बंद नहीं करता। फिर सोढ़ी बीच में आता है और जेठालाल से सुंदर की बात सुनने को कहता है। सुंदर, जेठालाल से माफी मांगता है और कहता है कि उसने दया को लाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह नहीं ला सका। वह कहता है कि दया ने उसके लिए एक पत्र लिखा। जल्दी-जल्दी में सुंदर लेटर की जगह बिल थमा देता है और फिर जेठालाल फिर नाराज हो जाता है। फिर सुंदर दूसरे लेटर देता है, जिससे जेठालाल को पता चलता है कि अशुभ मुहूर्त दया की मां ने उसे नहीं आने दिया।
ये भी पढ़ें
Brahmastra Trailer: सारे अस्त्रों के देवता की कहानी है 'ब्रह्मास्त्र', रोमांटिक दिखे रणबीर-आलिया
क्या अक्षय कुमार को पता था बॉक्सऑफिस पर ढेर हो जाएगी सम्राट पृथ्वीराज, इसलिए कर रखी थी ये प्लानिंग
Lagaan @21: पाकिस्तान से महज इतने किलोमीटर दूर खौफ के साए में बंजर जमीन पर शूट हुई थी फिल्म
बोल्ड-सेक्सी 'द फैमिली मैन' की जोया बनी इंटरनेट सेंसेशन, मचा रही ग्लैमरस लुक से सनसनी, PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।