पूजा बनर्जी ने दिखाई बेबी की पहली झलक, क्यूट नेम के साथ लिखा दिल छूने वाला मैसेज

पूजा बनर्जी (pooja banerjee) हाल ही में मां बनी हैं। वो इन दिनों मदरहुद एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने अपनी बेबी की बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। जिसे देखकर उनके चाहने वाले खूब बधाई दे रहे हैं। 

मुंबई. 'कुमकुम भाग्य'(kumkum bhagya ) फेम पूजा बनर्जी (pooja banerjee) छोटे पर्दे से दूर मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अदाकारा हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने अपनी प्यारी सी बेटी की पहली झलक फैंस से साझा की हैं। क्यूट सी बच्ची की तस्वीर से लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं। तस्वीर के साथ पूजा ने अपनी बेटी का नाम भी बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने एक उसके लिए इंस्टाग्राम अकाउंट भी खोल दिया है।

पूजा बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपनी छोटी सी राजकुमारी की झलक  दिखाई है। ये तस्वीर बच्ची के फोटोशूट का है। जिसमें वो पिंक कपड़े में लिपटी हुई हैं। गुलाबी हेयरबैंड से उन्हें संवारा गया है। सोते हुए नन्ही राजकुमारी मुस्कुरा रही हैं। जिस देखकर लोग अंदर से खुश हो रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक बेहद ही प्यारा मैसेज लिखा है।

Latest Videos

उन्होंने कैप्शन में लिखा,'सना एस सेजवाल को हैलो कहें। 12 मार्च को हमारे घर में पैदा हुई छोटी सा राजकुमारी। तुम्हारे नन्हे कदमों ने हमारे दिलों और घर को प्यार से भर दिया है। मम्मा और पापा की तरफ से ढेर सारा प्यार। @sandeepsejwal और @falgunikharwaphotography हमारी गुलाबो को इतनी खूबसूरती और सावधानी से कैप्चर करने के लिए धन्यवाद।' 

बच्ची पर फैंस लुटा रहे हैं प्यार

इस तस्वीर पर फैंस भी बच्ची पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक फैंस ने लिखा,'बहुत ही क्यूट बच्ची है।' वहीं, एक ने लिखा, 'आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई..बहुत प्यारी बच्ची है।' वहीं एक यूजर ने पूछा,'क्या ये मुस्कुरा रही है?' इसके अलावा पूजा के चाहने वाले उनकी खुशी में इतने खुश हैं कि खूब हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं। क्यूट और ब्यूटीफुल कमेंट की तो बरसात इस पोस्ट पर हो गई है।

बता दें कि जब पूजा बनर्जी मां बनी थी तो हॉस्पिटल से भी एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वो अपनी परी की उंगली पकड़ी थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा 'कुमकुम भाग्य'सीरियल को अलविदा कह दी हैं। 

और पढ़ें:

ANANYA PANDAY ने रैंप पर दिखाई कुछ ऐसी अदाएं सुहाना खान के छूटे पसीने, कर डाले कुछ ऐसे कमेंट

RRR ने बाहुबली 2 का वीकेंड रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, राजामौली की फिल्म ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

Taarak Mehta के टप्पू की रील लाइफ पत्नी अब हो गई हैं काफी बोल्ड,तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'