हाथों में वरमाला लिए टकटकी लगाए पति को निहारती दिखी रामायण की सीता, खूबसूरत नजर आई दुल्हन बनी एक्ट्रेस

Published : May 29, 2020, 07:04 PM ISTUpdated : May 30, 2020, 01:13 PM IST
हाथों में वरमाला लिए टकटकी लगाए पति को निहारती दिखी रामायण की सीता, खूबसूरत नजर आई दुल्हन बनी एक्ट्रेस

सार

दीपिका ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वे हाथों में वरमाला लिए पति हेमंत टोपीवाला को टकटकी लगाए देखती नजर आ रही है। फोटो उन्होंने कैप्शन लिखा- 'सोचती हूं कि क्या आप कभी जानना चाहेंगे कि मैं अपने पति से कैसे मिली?' फोटो में उन्होंने लाल, हरे और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी भी कैरी की है। उनके मेंहदी लगे हाथ भी दिख रहे हैं। उन्होंने 1991 में गुजरात के बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी की थी। कपल की दो बेटियां जूही और निधि है।

मुंबई. कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। रोज हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं। देश में इस बीमारी से बचाव के लिए 31 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। कुछ सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। ऐसे में टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग फोटो शेयर की है। फोटो में दुल्हन बनी दीपिका बेहद खूबसूरत जनर आ रही हैं। 


हाथों में वरमाला
दीपिका ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वे हाथों में वरमाला लिए पति हेमंत टोपीवाला को टकटकी लगाए देखती नजर आ रही है। फोटो उन्होंने कैप्शन लिखा- 'सोचती हूं कि क्या आप कभी जानना चाहेंगे कि मैं अपने पति से कैसे मिली?' फोटो में उन्होंने लाल, हरे और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी भी कैरी की है। उनके मेंहदी लगे हाथ भी दिख रहे हैं। उन्होंने 1991 में गुजरात के बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी की थी। कपल की दो बेटियां जूही और निधि है।

 

ग्लैमरस लाइफस्टाइल जीती है सीता
दीपिका 64 साल की हो गई है। इस उम्र में भी उन्होंने अपने फिगर को मेंटेन करके रखा है। वे बेहद ग्लैमरस लाइफस्टाइल जीती है। उनका एक्टिंग का शौक अभी भी बरकरार है। हाल ही में आई आयुषमान खुराना की फिल्म बाला में दीपिका ने यानी गौतम की मां का किरदार निभाया था।


कई फिल्मों में किया काम
दीपिका ने 'रामायण' में आने से पहले कई फिल्मों में काम किया था। वे 'भगवान दादा' (1986), 'रात के अंधेर में' (1987), 'खुदाई' (1994), 'सुन मेरी लैला' (1985), 'चीख' (1986), 'आशा ओ भालोबाशा' (बंगाली, 1989) और 'नांगल' (तमिल, 1992) में बतौर एक्ट्रेस नजर आईं। इनमें से ज्यादातर फिल्में बी-ग्रेड थीं। 2017 में दीपिका ने गुजराती सीरियल 'छुटा छेड़ा' से पर्दे पर वापसी की थी। उन्होंने डायरेक्टर मनोज गिरी की फिल्म 'गालिब' में भी काम किया है।


पति का बिजनेस संभालती है
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने शादी के बाद अपना सरनेम चेंज कर लिया है और अब वे हसबैंड की कंपनी की मार्केटिंग टीम की हेड हैं। वे खाली समय में पेंटिंग करती हैं। उन्हें एक्रेलिक और ऑयल पेंटिंग का शौक है। रामायण' के निर्माता रामानंद सागर के परिवार की बहू निशा सागर, दीपिका की क्लोज फ्रेंड हैं। 

सेलेब्स की हरकत से लेकर बच्चों की बलि तक...वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...

खतरनाक हो सकता है सेनेटाइजर, संभल कर करें यूज

सलमान ने की ऐसी हरकत कि चौंक गई अनिल कपूर की बेटी

पूजा के नाम पर दी 140 बच्चों की बलि, कब्र खोदी तो खुले चौंकाने वाले राज

शख्स को देखते ही लड़की ने फैलाए पैर, देखते ही देखते वायरल हुआ 5 सेकंड का वीडियो

तेंदुए ने हवा में उछलकर एक शख्स पर अटैक

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Mahhi Vij का नदीम नादज़ से अफेयर? Ex हसबैंड Jay Bhanushali का चौंकाने वाला रिएक्शन
Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?