मां की मौत के 10 दिन बाद अब 'उतरन' फेम एक्टर के पिता का हुआ निधन, लिखी इमोशनल पोस्ट

Published : Sep 01, 2020, 10:54 AM IST
मां की मौत के 10 दिन बाद अब 'उतरन' फेम एक्टर के पिता का हुआ निधन, लिखी इमोशनल पोस्ट

सार

टीवी सीरियल 'उतरन' फेम एक्टर गौरव चोपड़ा की पर्सनल लाइफ में एक के बाद एक गमों का पहाड़ टूट रहा है। 10  दिन पहले ही उनकी मां का देहांत हो गया था अब उनका इस गम से उबर पाता कि उससे पहले ही उनके पिता का निधन हो गया है। 

मुंबई. टीवी सीरियल 'उतरन' फेम एक्टर गौरव चोपड़ा की पर्सनल लाइफ में एक के बाद एक गमों का पहाड़ टूट रहा है। 10  दिन पहले ही उनकी मां का देहांत हो गया था अब उनका इस गम से उबर पाता कि उससे पहले ही उनके पिता का निधन हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखकर दी है। एक्टर ने लिखा, 'जिंदगी में एक खालीपन आ गया है, जो कि कभी भरने वाला नहीं है।'

गौरव ने पिता के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

गौरव ने पिता की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, 'श्री स्वतंत्र चोपड़ा, मेरे हीरो, मेरे आइडल, मेरी प्रेरणा। मुझे ये बात समझने में 25 साल लगे कि सारे पिता उनकी तरह नहीं होते हैं। वो स्पेशल थे। उनका बेटा होना मेरे लिए वरदान के समान है। मेरी मां ने हमें 19 तारीख को अलविदा कहा और पिता ने 29 तारीख को। 10 दिन में वे दोनों चले गए। एक खालीपन जिंदगी में आ गया है जो कभी नहीं भरने वाला।'

मां के निधन पर गौरव ने लिखी थी ये पोस्ट

इससे पहले गौरव ने मां के निधन पर इमोशनल पोस्ट लिखा था। एक्टर ने अपनी फीलिंग्स को बताते हुए लिखा था, 'मेरी मां सबसे ताकतवर। पहला फोटो एक साल पहले का है। तीन सालों तक कैंसर से बेहद बुरी जंग, तीन सालों तक नॉनस्टॉप कीमो और हमारा साथ देना। हर कमरे में उजाला कर देती थीं। हमेशा से वो खूबसूरत महिला रहीं जिसे कोई कमजोर नहीं कर सकता था। उनसे सब प्यार करते थे।'

 

गौरव ने आगे लिखा था, 'मैंने एक फैन की तरह उन्हें देखा। उन्होंने एक टीचर के रूप में, एक प्रिंसिपल के रूप में, एक साथी, एक दोस्त, एक इंसान के रूप में कई लोगों को प्रेरित किया। मैं ऐसी लाखों चीजों के बारे में बता सकता हूं। उन्होंने मुझे जिंदगी के हर पहलू के बारे में सिखाया है। मेरी ताकत, मेरा सोर्स, मेरी मां सबसे ताकतवर। उन्होंने कहा, 'हमें अलविदा कह दिया। दूसरी दुनिया में भी वो सबको अपना फैन बना लेंगी। मुझे यकीन है।'

मालूम हो गौरव चोपड़ा टीवी के बड़े स्टार हैं और कई बड़े शोज का हिस्सा रहे हैं। वो बिग बॉस 10 में दिखे थे। गौरव को सीरियल 'उतरन' से पॉपुलैरिटी मिली। वो 'अघोरी', 'संजीवनी', 'पिया का घर', 'नच बलिए 2', 'डांसिंग विद द स्टार्स', 'जोर का झटका', 'पति पत्नी और वो' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की