मां की मौत के 10 दिन बाद अब 'उतरन' फेम एक्टर के पिता का हुआ निधन, लिखी इमोशनल पोस्ट

टीवी सीरियल 'उतरन' फेम एक्टर गौरव चोपड़ा की पर्सनल लाइफ में एक के बाद एक गमों का पहाड़ टूट रहा है। 10  दिन पहले ही उनकी मां का देहांत हो गया था अब उनका इस गम से उबर पाता कि उससे पहले ही उनके पिता का निधन हो गया है। 

मुंबई. टीवी सीरियल 'उतरन' फेम एक्टर गौरव चोपड़ा की पर्सनल लाइफ में एक के बाद एक गमों का पहाड़ टूट रहा है। 10  दिन पहले ही उनकी मां का देहांत हो गया था अब उनका इस गम से उबर पाता कि उससे पहले ही उनके पिता का निधन हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखकर दी है। एक्टर ने लिखा, 'जिंदगी में एक खालीपन आ गया है, जो कि कभी भरने वाला नहीं है।'

गौरव ने पिता के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

Latest Videos

गौरव ने पिता की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, 'श्री स्वतंत्र चोपड़ा, मेरे हीरो, मेरे आइडल, मेरी प्रेरणा। मुझे ये बात समझने में 25 साल लगे कि सारे पिता उनकी तरह नहीं होते हैं। वो स्पेशल थे। उनका बेटा होना मेरे लिए वरदान के समान है। मेरी मां ने हमें 19 तारीख को अलविदा कहा और पिता ने 29 तारीख को। 10 दिन में वे दोनों चले गए। एक खालीपन जिंदगी में आ गया है जो कभी नहीं भरने वाला।'

मां के निधन पर गौरव ने लिखी थी ये पोस्ट

इससे पहले गौरव ने मां के निधन पर इमोशनल पोस्ट लिखा था। एक्टर ने अपनी फीलिंग्स को बताते हुए लिखा था, 'मेरी मां सबसे ताकतवर। पहला फोटो एक साल पहले का है। तीन सालों तक कैंसर से बेहद बुरी जंग, तीन सालों तक नॉनस्टॉप कीमो और हमारा साथ देना। हर कमरे में उजाला कर देती थीं। हमेशा से वो खूबसूरत महिला रहीं जिसे कोई कमजोर नहीं कर सकता था। उनसे सब प्यार करते थे।'

 

गौरव ने आगे लिखा था, 'मैंने एक फैन की तरह उन्हें देखा। उन्होंने एक टीचर के रूप में, एक प्रिंसिपल के रूप में, एक साथी, एक दोस्त, एक इंसान के रूप में कई लोगों को प्रेरित किया। मैं ऐसी लाखों चीजों के बारे में बता सकता हूं। उन्होंने मुझे जिंदगी के हर पहलू के बारे में सिखाया है। मेरी ताकत, मेरा सोर्स, मेरी मां सबसे ताकतवर। उन्होंने कहा, 'हमें अलविदा कह दिया। दूसरी दुनिया में भी वो सबको अपना फैन बना लेंगी। मुझे यकीन है।'

मालूम हो गौरव चोपड़ा टीवी के बड़े स्टार हैं और कई बड़े शोज का हिस्सा रहे हैं। वो बिग बॉस 10 में दिखे थे। गौरव को सीरियल 'उतरन' से पॉपुलैरिटी मिली। वो 'अघोरी', 'संजीवनी', 'पिया का घर', 'नच बलिए 2', 'डांसिंग विद द स्टार्स', 'जोर का झटका', 'पति पत्नी और वो' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बदल देंगे नक्शा...' नेतन्याहू ने Donald Trump को किया फोन, जानें क्या हुई पूरी बातचीत । Netanyahu
Priyanka Gandhi ने उठाया बांग्लादेश का मुद्दा, दिखाई केंद्र सरकार को राह #Shorts
जाकिर हुसैन के निधन के बाद क्यों वायरल हो रही आखिरी पोस्ट, खास था वीडियो । Zakir Hussain Death
LIVE: डॉ. संबित पात्रा ने भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया
Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center