
मुंबई. टीवी शो अपना टाइम भी आएगा (apna time bhi aayega) की लीड एक्ट्रेस अनुष्का सेन (anushka sen) ने शो को अलविदा कह दिया है। पिछले कुछ समय से उनका शो के प्रोड्यूसर्स के साथ झगड़ा चल रहा था। शो के निर्माता वेद राज ने अनुष्का पर कई आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अनुष्का कई बार स्टोरी चेंज कर देती थी और हर एक सीन करने के बाद उसको आराम करना होता था। शो के अभी 17 एपिसोड ही हुए थे। अनुष्का के शो को छोड़ने को वजह उनके पापा ने एक इंटरव्यू में कही। उन्होंने कहा कि उसकी तबियत ठीक नहीं थी और वह शो के बीच मैं काफी बीमार हो गई थी। 27 अक्टूबर को वह शूट के वक्त बेहोश हो गई थी और उसकी वजह थी 12-12 घंटे काम करना।
अनुष्का के पापा ने बताया- पहले हम लोगों को लगा कि कोरोना की वजह से तो ऐसा नहीं हो रहा है लेकिन जब अनुष्का की रिपोर्ट निगेटिव आई। डाक्टर ने बताया कि अनुष्का के शरीर में इम्यूनिटी की कमी है और उसे बेड रेस्ट करना चाहिए। लेकिन 2 दिन बाद ही उसे सेट पर वापस बुला लिया गया था। अनुष्का की वापस तबीयत खराब होने लगी थी और हम कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते थे इसलिए हमने शो को छोड़ने का फैसला लिया। हम ने शो एग्जिट का नोटिस भेज दिया था।
वहीं, शो के निर्माता वेद राज का कहना है कि अनुष्का बहुत नखरे दिखाती है। वह सीन में देर से आती थी और अक्सर वह जो स्टोरी आती है उसे चेंज कर देती थी। अनुष्का को नौकरानी वाले सीन नहीं पसंद थे। वेद राज ने कहा कि अनुष्का की तरफ से एक मैसेज आया कि अनुष्का मास्टर सीन में नहीं रहेगी। उसके लिए डयूप बुलाया जाए। उन्होंने बताया कि उसके इन नखरों की वजह से शो के टेलीकास्ट पर बात आ गई थी और हमने शो से अनुष्का को रिप्लेस कर दिया और अनुष्का की जगह पर अब मेघा रे शो में काम करेंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।