TV शो 'अपना टाइम भी आएगा' की एक्ट्रेस के नखरों से परेशान हुए प्रोड्यूसर, दिखाया बाहर का रास्ता

टीवी शो अपना टाइम भी आएगा (apna time bhi aayega) की लीड एक्ट्रेस अनुष्का सेन (anushka sen) ने शो को अलव‍िदा कह दिया है। पिछले कुछ समय से उनका शो के प्रोड्यूसर्स के साथ झगड़ा चल रहा था। शो के निर्माता वेद राज ने अनुष्का पर कई आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अनुष्का कई बार स्टोरी चेंज कर देती थी और हर एक सीन करने के बाद उसको आराम करना होता था। शो के अभी 17 एपिसोड ही हुए थे। अनुष्का के शो को छोड़ने को वजह उनके पापा ने एक इंटरव्यू में बताई, वहीं प्रोड्यूसर ने भी अनुष्का के बारे में कई खुलासे किए।

मुंबई. टीवी शो अपना टाइम भी आएगा (apna time bhi aayega) की लीड एक्ट्रेस अनुष्का सेन (anushka sen) ने शो को अलव‍िदा कह दिया है। पिछले कुछ समय से उनका शो के प्रोड्यूसर्स के साथ झगड़ा चल रहा था। शो के निर्माता वेद राज ने अनुष्का पर कई आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अनुष्का कई बार स्टोरी चेंज कर देती थी और हर एक सीन करने के बाद उसको आराम करना होता था। शो के अभी 17 एपिसोड ही हुए थे। अनुष्का के शो को छोड़ने को वजह उनके पापा ने एक इंटरव्यू में कही। उन्होंने कहा कि उसकी तबियत ठीक नहीं थी और वह शो के बीच मैं काफी बीमार हो गई थी। 27 अक्टूबर को वह शूट के वक्त बेहोश हो गई थी और उसकी वजह थी 12-12 घंटे काम करना।

शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हुई 'अपना टाइम भी आएगा' की एक्ट्रेस, बिना  ब्रेक के कर रही थी काम | Apna Time Bhi Aayega Actress Anushka Sen Fainted  on the Set
अनुष्का के पापा ने बताया- पहले हम लोगों को लगा क‍ि कोरोना की वजह से तो ऐसा नहीं हो रहा है लेकिन जब अनुष्का की रिपोर्ट निगेटिव आई। डाक्टर ने बताया कि अनुष्का के शरीर में इम्यूनिटी की कमी है और उसे बेड रेस्ट करना चाहिए। लेकिन 2 दिन बाद ही उसे सेट पर वापस बुला लिया गया था। अनुष्का की वापस तबीयत खराब होने लगी थी और हम कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते थे इसलिए हमने शो को छोड़ने का फैसला लिया। हम ने शो एग्ज‍िट का नोटिस भेज दिया था।

Latest Videos

वहीं, शो के निर्माता वेद राज का कहना है क‍ि अनुष्का बहुत नखरे दिखाती है। वह सीन में देर से आती थी और अक्सर वह जो स्टोरी आती है उसे चेंज कर देती थी। अनुष्का को नौकरानी वाले सीन नहीं पसंद थे। वेद राज ने कहा क‍ि अनुष्का की तरफ से एक मैसेज आया क‍ि अनुष्का मास्टर सीन में नहीं रहेगी। उसके लिए डयूप बुलाया जाए। उन्होंने बताया कि उसके इन नखरों की वजह से शो के टेलीकास्ट पर बात आ गई थी और हमने शो से अनुष्का को रिप्लेस कर दिया और अनुष्का की जगह पर अब मेघा रे शो में काम करेंगी। 

Mumbai News Network Latest News: Anushka Sen and Tannaz Irani share their  experience of learning different dialects for Apna Time BhiAayega

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts