Kundali Bhagya: शुरू हुई Shraddha Arya की प्री-वेडिंग सेरेमनी, लाल जोड़े में मुस्कराती आई नजर

Published : Nov 15, 2021, 07:30 AM IST
Kundali Bhagya: शुरू हुई Shraddha Arya की प्री-वेडिंग सेरेमनी, लाल जोड़े में मुस्कराती आई नजर

सार

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में लीड रोल प्ले कर रही श्रद्धा आर्या 16 नवंबर को शादी के बंधन में बंझने जा रही है। उनके प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। खबरों की मानें तो वे दिल्ली के एक नौसैनिक अधिकारी राहुल शर्मा से शादी कर रही हैं। 

मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में लीड रोल प्ले कर रही श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) 16 नवंबर को शादी के बंधन में बंझने जा रही है। उनके प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी से जुड़ी कुछ फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं। इन सभी फोटोज और वीडियोज में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। खुले बाल, बड़े-बड़े झुमके और लाल जोड़े में मुस्कराती श्रद्धा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। एक करीबी सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि वे दिल्ली के एक नौसैनिक अधिकारी राहुल शर्मा से शादी कर रही हैं। वे एक फैमिली फ्रेंड हैं जो मीडिया और शोबिज से दूर रहना पसंद करते हैं। बता दें कि यह अरेंज मैरिज है।


इनके साथ रहा  श्रद्धा आर्या का अफेयर
टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो श्रद्धा आर्या की शादी में परिवार के कुछ लोग ही शामिल होंगे। हालांकि, अभी यह बात क्लियर नहीं हुई है कि उनकी शादी में कुंडली भाग्य की टीम पहुंचेगी या नहीं। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा आर्या ने 2015 में जयंत नाम के एक एनआरआई से सगाई की थी। लेकिन कुछ समय बाद यह सगाई टूट गई थी। इसके बाद श्रद्धा ने आलम सिंह को डेट किया। नच बलिए 9 में आने के 2 महीने बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। फिलहाल वे किससे शादी कर रही ये बात भी साफ नहीं हुई है।


ये भी लेंगे सात फेरे
बता दें कि श्रद्धा आर्या के साथ ही शो में काम करने वाले संजय गगनानी भी इसी महीने की 26 तारीख को शादी करने जा रहे हैं। संजय गगनानी भी शादी करने की तैयारी कर रहे हैं। कुछ महीने पहले ही संजय गगनानी ने खुलासा किया था कि वो मंगेतर पूनम प्रीत के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। इसी बीच उनकी शादी की डेट भी सामने आ चुकी है। वे 26 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि संजय की शादी से जुड़ी ज्यादा जानकारी रिवील नहीं हुई है। हालांकि, वे भी श्रद्धा आर्या की तरह दिल्ली में ही शादी करेंगे। बता दें कि उन्होंने 2018 में पूनम प्रीत से सगाई की थी। 

 

ये भी पढ़ें -

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबिताजी हुई फैट टू फिट, ट्रांसफॉर्मेशन के 4 महीने बाद दिखने लगी ऐसी

सीने से पेट तक, इस तरह कटी फटी ड्रेस में दिखीं Urfi Javed, एक बोला- बस रिबन काटने की देर है

Rajkummar Rao-Patralekhaa Wedding: इस लग्जरी रिजॉर्ट में लेंगे 7 फेरे, इतना है एक रात का किराया

Children's Day: चाइल्ड आर्टिस्ट बन जिन बच्चों ने खूब कमाया नाम, वो ही अब जी रहे गुमनाम जिंदगी

Children's Day: क्या आप पहचान सकते हैं फोटोज में दिख रहे इन सुपरस्टार्स को, बचपन में दिखते थे मासूम

Wedding Anniversary: जब सबसे सामने बहक गए थे Ranveer Singh-Deepika Padukone, सरेआम करने लगे थे Kiss

तो इसलिए इन 15 फिल्मों में Salman Khan का नाम रखा गया 'प्रेम', ऐसे उठा था इस राज से पर्दा

 

PREV

Recommended Stories

'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान का मुंबई में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसी है एक्टर की हालत?
Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे