4 साल की कानूनी लड़ाई के बाद TV एक्टर Vivian Dsena हुए पत्नी से अलग, तलाक को लेकर कही ये बात

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो मधुबाला और शक्ति- अस्तित्व के एहसास में काम कर चुके विवियन डीसेना ने पत्नी और टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से ऑफिशियली तौर पर तलाक ले लिया है। 

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो मधुबाला और शक्ति- अस्तित्व के एहसास में काम कर चुके विवियन डीसेना (Vivian Dsena) एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बता दें कि उन्होंने अपनी पत्नी और टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी (Vahbiz Dorabjee) से ऑफिशियली तौर पर तलाक ले लिया है। इन दोनों ने 2017 में अलग होने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही दोनों का तलाक केस चल रहा था। 4 साल की कानूनी लड़ाई के बाद अब जाकर उन्हें तलाक मिला। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर की मानें तो विवियन और वाहबिज ने स्टेटमेंट जारी कर अपने तलाक की आधिकारिक घोषणा की है। दोनों ने अपने बयान में लिखा- काफी दुख के साथ हम घोषणा करते हैं कि हम कानूनी तौर पर अलग हो गए हैं और अब हम तलाकशुदा हैं। हम कुछ सालों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ये देखने के लिए कि हमारे बीच क्या संभव हो सकता है और हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हम अपनी जिंदगी का सफर अलग रहकर ही तय कर पाएंगे। 


आपसी सहमति से लिया तलाक
विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा- ये आपसी सहमति से लिया गया फैसला है। उन्होंने कहा कि इसमें एक-दूसरे को नीचे दिखाने या फिर किसी एक पक्ष की बात सुनने जैसा कुछ नहीं है। और हमारे अलग होने पर किसी को भी जिम्मेदार ठहराने और इस पर बहस करने की भी जरूरत नहीं है। हमें उम्मीद है कि फैंस के प्यार और सपोर्ट से हम आपने काम को उसी तरीके से करते रहेंगे जैसे हम करते आए हैं। कई बेहतर प्रोजेक्ट्स के साथ हमें जो फैन्स का प्यार और समर्थन मिला है, हम उसे आगे भी यूं ही बनाएं रखेंगे।

Latest Videos


यूं मिले थे दोनों के दिल
आपको बता दें कि विवियन और वाहबिज ने टीवी शो प्यार की एक कहानी में साथ काम किया था। साथ काम करते-करते दोनों में दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। फिर दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और शादी करने का फैसला लिया। दोनों 2013 में शादी के बंधन में बंधे। हालांकि, उनकी ये शादी महज 4 साल ही चल पाई। साथ रहते-रहते आपसी मतभेद बहुत ज्यादा बढ़ गए और आखिरकार दोनों 2017 में अलग हो गए। अलग होने के बाद कपल ने तलाक की अर्जी दायर की। अब जाकर दोनों का तलाक फाइनल हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विवियन को फिर से प्यार मिल गया है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि उनको एक एनआरआई लड़की से प्यार हो गया है। अपनी गर्लफ्रेंड को परिवार से मिलवाया है और वे लाइफ में आगे बढ़ने के बारे में सोच रहे हैं।


- वर्कफ्रंट की बात करें तो विवियन डीसेना  ने सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की शो से 2019 में ब्रेक ले लिया था। इस बार उन्होंने ईशा सिंह के अपोजिट सिर्फ तुम से कमबैक किया है।

 

ये भी पढ़ें
जिसको एक झलक देखने के लिए  Salman Khan उठते थे इतनी सुबह, उसी हीरोइन की वजह से हैं अभी तक कुंवारे

कोरोना से ठीक होते Kareena Kapoor ने की सहेली संग पार्टी, बोल्ड ड्रेस-खुले बालों में दिखी Malaika Arora

75 रुपए में काम शुरू करने वाले  Salman Khan है करोड़ों के मालिक, दिलेरी दिखाने में नहीं रहते पीछे

Salman Khan Birthday: अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान का घर, इस वजह से गैलेक्सी को नहीं छोड़ पा रहे भाईजान

पाई-पाई को मोहताज हुए Mahabharat के 'भीम', गुजारा करने तक नहीं है पैसे, सुनाई अपनी दुख भरी दास्तां

Salman Khan को जिस फॉर्महाउस में सांप ने काटा वो अंदर से दिखता है ऐसा, फैला है पहाड़ियों और जंगल के बीच

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna