Urfi Javed Pic: फिर उटपटांग कपड़े पहन सड़कों पर घूमती नजर आई Urfi Javed तो एक बोला -कोई इसको पागलखाने लेकर जाओ

Published : Mar 24, 2022, 04:14 PM ISTUpdated : Mar 24, 2022, 05:45 PM IST
Urfi Javed Pic: फिर उटपटांग कपड़े पहन सड़कों पर घूमती नजर आई Urfi Javed तो एक बोला -कोई इसको पागलखाने लेकर जाओ

सार

उर्फी जावेद अपने काम से ज्यादा अपनी बोल्ड ड्रेसेस के लिए फेमस है। गुरुवार को वे मुंबई की सड़कों पर एक बार फिर बोल्ड ड्रेस पहन घूमती नजर आई। उनके आसपास चलने वाले उन्हें देखकर हैरान रह गए। 

मुंबई. वैसे तो मुंबई के अलग-अलग एरिया में बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स को घूमते-फिरते देखा जाता है। लेकिन उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक ऐसी हीरोइन है, जिन्हें आए दिन मुंबई की सड़कों पर देखा जा सकता है। इतना ही नहीं जब भी वे घर बाहर निकलती है तो अजीबोगरीब कपड़े पहनकर निकलती है। उन्हें अपने बोल्ड कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलर किया जाता है। गुरुवार को भी वे मुंबई की सड़कों पर घूमती नजर आई। इस दौरान उन्होंने ब्रा टाइप का टॉप और खाकी रंग की पैंट कैरी कर रखी थी। उनकी फोटोज जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोग उनपर भद्दे कमेंट्स करने लगे। एक तो कमेंट करते हुए लिखा- अरे इस पागल को कोई पागलखाने लेकर जाओ। इसी तरह अन्य लोगों ने भी उर्फी जावेद को जमकर फटकार लगाई।


किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
उर्फी जावेद को अजीबोगरीब कपड़ों में देख एक ने कमेंट किया- कितनी गंदी बेगैरत औरत है, शरम कर नहीं है। एक अन्य ने लिखा- कैसी औरत है कुछ भी भी पहन लेती है। एक बोला- कपड़े कहां है तो दूसरा ने लिखा- ये कौन सी बला है। एक ने गुस्से में लताड़ लगाते हुए कहा- आखिर तुम्हें साबित क्या करना है जो तुम इतना ज्यादा गिर गई हो। एक ने लिखा- इनसाइड वियर आज कल बहुत बिक रहा है मार्केट में लेकिन ऊपर का टॉप पहनना भूल गई क्या आप। एक ने तो सवाल पूछ लिया कि ये कहां जाती है, कौन सा काम करती हैं मैं जानना चाहता हूं। एक ने लिखा- ऐसा नहीं लगता कि ये ठीक है, आखिर ये अपनी बॉडी क्यों दिखाना चाहती है, इसे वाकई में किसी की लसाह की जरूरत है। 


25 साल की है उर्फी जावेद
आपको बता दें कि उर्फी जावेद महज 25 साल की है। वे उस वक्त लाइमलाइट में आई जब उन्होंने करन जौहर के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया था। हालांकि, उर्फी का सफर बिद बॉस के घर में ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था और वे जल्दी ही बेघर हो गई थी। बेघर होते ही उर्फी ने अपनी कातिलाना अदाओं से हंगामा मचा दिया था। वे आए दिन एक से बढ़कर एक बोल्ड ड्रेसेस में स्पॉट होने लगी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था। उन्हें कई बार ट्रोल भी किया गया, लेकिन उन्होंने कहा कि लोग उनके बारे में क्या कहते है, इससे उन्हें कोई फ4क नहीं पड़ता है। 


- बता दें कि उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुात टीवी शो बड़े भैया की दुल्हनिया से किया था। इसके बाद वे कुछ और टीवी सीरियलों में नजर आई। उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। 

 

ये भी पढ़ें

आगे से पूरी तरह ओपन ड्रेस पहन सड़कों पर घूमती आई नजर उर्फी जावेद, लाल रंग के छोटे कपड़े पहन ढाया कहर

कभी हैरान-परेशान तो कभी मुस्कराती नजर आई बालिका वधू की एक्ट्रेस की बेटी, बिना मेकअप दिखी माही विज

बढ़े पेट के साथ पहली बार नजर आई अनिल कपूर की बेटी, आखिर ऐसा क्या हुआ लोगों ने उड़ाया सोनम के पति का मजाक

emraan hashmi birthday: ऐश्वर्या राय को लेकर एक भद्दी बात बोल बुरी तरह फंसे थे इमरान हाशमी

बीवी को बिन बताए फिल्म दिखाने ले गए इमरान हाशमी, थिएटर में पत्नी ने देख लिया कुछ ऐसा कि पड़ गए लेने के देने

टी-शर्ट और निकर में घर के बाहर नजर आई करीना कपूर, हाथ में कप और बिना मेकअप भी दिखी बेहद खूबसूरत

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की