
मुंबई. हाल ही में होली का त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया। आमजन से लेकर टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स ने रंगों के इस उत्सव को पूरी शिद्दत के साथ मनाया। सेलेब्स के होली खेलते फोटोज और वीडियोज अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अंकिता पति विक्की जैन (Vicky Jain) पर गुस्सा होते नजर आ रही है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रंगों और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करती अंकिता अचानक गुस्सा हो जाती है और पति के पास आकर उनपर बरस पड़ती है। हालांकि, विक्की काफी सादगी से उन्हें मनाने और संभालने की कोशिश करते हैं। बता दें कि दिसंबर 2021 में ही अंकिता-विक्की शादी के बंधन में बंधे थे। कपल ने मुंबई में अपनी शादी का 3 दिन का ग्रेंड सेलिब्रेशन किया था, जिसमें कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे।
रियलिटी शो में नजर आ रहे कपल
बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इन दिनों टीवी के रियलिटी शो स्टार्ट जोड़ी में नजर आ रहे हैं। इस शो के एक एपिसोड में कपल ने शादी भी की थी। वैसे, आपको बता दें कि अंकिता ने अपनी मां के कहने पर विक्की से मराठी रीति-रिवाज से भी शादी की थी। उनकी इस शादी की फोटोज को भी सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा खूब पसंद किया गया था। अंकिता की गिनती उन एक्ट्रेसेस में की जाती है, जिन्होंने टीवी सीरियलों के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। अंकिता ने कंगना रनोट के साथ मर्णिकर्णिका : क्वीन ऑफ झांसी में काम किया था। इसके अलावा वे टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म बागी 3 में नजर आई थी। इस फिल्म में अंकिता ने श्रद्धा की बड़ी बहन की रोल प्ले किया था।
पवित्र रिश्ता से मिली थी पहचान
इंदौर की रहने वाली अंकिता लोखंडे को टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल पवित्र रिश्ता से पहचान मिली थी। इस शो में सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। बता दें कि इसी सीरियल से अंकिता-सुशांत के बीच अफेयर शुरू हुआ था। दोनों इतने करीब आ गए थे कि वे लिव-इन में रहने लगे थे। हालांकि, बाद में सुशांत सिंह ने फिल्मों में काम करने के लिए सीरियल छोड़ दिया था। इतना ही नहीं कुछ सालों बाद उन्होंने अंकिता से भी रिश्ता तोड़ लिया था।
इस हीरोइन पर इस कदर फिदा था ये विदेशी, सबकुछ छोड़ आ गया इंडिया, फिर ऐसे बना बॉलीवुड का विलेन
बॉलीवुड से अचानक गायब हो गईं 90 के दशक की ये 10 खूबसूरत हीरोइनें, जी रहीं गुमनामी की जिंदगी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।