मर कर भी एक दुनिया रोशन कर गईं 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस, परिवार ने पूरी की उनकी अंतिम इच्छा

Published : Oct 22, 2022, 12:45 PM IST
मर कर भी एक दुनिया रोशन कर गईं 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस, परिवार ने पूरी की उनकी अंतिम इच्छा

सार

30 साल की वैशाली ठक्कर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थीं। उन्होंने 'ससुराल सिमर का' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे शोज में काम किया था। अचानक उनकी ख़ुदकुशी ने टीवी इंडस्ट्री को एक सदमे के साथ छोड़ दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaiishali Thakkar) ने 16 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी थी। उनका अंतिम संस्कार भी उसी दिन किया गया। अब एक्ट्रेस की अंतिम इच्छा से जुडी बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो वैशाली ठक्कर मरने के बाद अपनी आंखें दान करना चाहती थीं और उनके परिवार ने उनकी इस इच्छा का मान रखते हुए अंतिम संस्कार से पहले उनकी आंखों डोनेट कर दीं।

आंखों से था बेहद प्यार

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक बातचीत में वैशाली के भाई नीरज ठक्कर ने बताया, "वैशाली को अपनी आंखों से बेहद प्यार था और वे अक्सर मरने के बाद अपनी आंखें डोनेट करने की बात किया करती थीं। उन्होंने अपनी मां से भी इस बारे में बात की थी। रविवार (16 अक्टूबर) को उनके अंतिम संस्कार से पहले परिवार ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के सामने उनकी आंखें डोनेट कर दीं, ताकि कोई और इन ख़ूबसूरत आंखों से दुनिया देख सके।" 

 सुसाइड नोट में यह लिखा था

हाल ही में वैशाली ठक्कर का पांच पेज का सुसाइड नोट वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनका एक्स-बॉयफ्रेंड और पड़ोसी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी उन्हें हैरेस कर रहे थे। वैशाली ने अपने सुसाइड नोट पर राहुल और दिशा द्वारा उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। 

शादी की तैयारी कर रही थीं वैशाली

बताया जाता है कि वैशाली कैलिफोर्निया बेस्ड मिस्तेश गोट से शादी करने वाली थीं।  लेकिन राहुल उन्हें बार-बार धमका रहा था। यह खुलासा वैशाली के भाई नीरज ने एक बातचीत में किया है। उन्होंने कहा था, "वो उन्हे अक्सर धमका रहा था कि तेरा घर नहीं बसने दूंगा। शादी नहीं होने दूंगा। डायरी में वैशाली ने रिलेशनशिप के बारे में सब लिख रखा था। जिस लड़के से सगाई हुई थी, उसको राहुल मैसेज करता था और वैशाली को धमकाता था।" मामले में राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दिशा अभी भी फरार है।

वैशाली के सीरियल्स

वैशाली ठक्कर के करियर की बात करें तो उन्होंने 2015 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से टीवी पर डेब्यू किया था। उन्होंने इस शो में संजना नाम का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्हें 'ये वादा रहा', 'ये है आशिकी', 'वृंदा',  'सुपर सिस्टर्स',  'ससुराल सिमर का', और 'लाल इश्क' जैसे सीरियल्स में भी देखा गया।

और पढ़ें...

Bigg Boss 16: बीमार पड़े सलमान खान, उनकी जगह करन जौहर करेंगे शो को होस्ट

हिट को तरसते बॉलीवुड पर भारी सैंडलवुड, कन्नड़ भाषा की इन 5 फिल्मों पर इस साल खूब हुई धन वर्षा

भारत की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट जारी, जानिए 'शोले' के अलावा कौन-कौनसी फ़िल्में हैं शामिल

12 साल की बच्ची के साथ 45 साल के मीका सिंह का रोमांटिक वीडियो वायरल, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

 

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस