शादी के बाद टीवी एक्ट्रेस ने मनाया पहला बर्थडे, खुशी के मारे पति ने केक खिलाने की जगह लगा दिया नाक पर

टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह ने शनिवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। वे 32 साल की हो गई है। उन्होंने शादी के बाद अपना पहला बर्थडे ससुरालवालों के साथ मनाया। इस खास मौके पर मोहिना को अपने करीबी दोस्तों और फैंस की ओर से ढेर सारी बधाईयां भी मिली। हाल ही में मोहिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेर की है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस फोटो में मोहिना पति सुयश रावत के साथ नजर आ रही हैं। सुयश, मोहिना के चेहरे पर बड़े ही प्यार से केक लगाते हुए नजर आ रहे हैं। सुयश पत्नी के बर्थडे को लेकर इतने ज्यादा एक्साइटेड थे कि उन्होंने मोहिना को केक खिलाने की बजाए उनके नाक पर लगा दिया। 

मुंबई. टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुकी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह ने शनिवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। वे 32 साल की हो गई है। उन्होंने शादी के बाद अपना पहला बर्थडे ससुरालवालों के साथ मनाया। इस खास मौके पर मोहिना को अपने करीबी दोस्तों और फैंस की ओर से ढेर सारी बधाईयां भी मिली। हाल ही में मोहिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेर की है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस फोटो में मोहिना पति सुयश रावत के साथ नजर आ रही हैं। सुयश, मोहिना के चेहरे पर बड़े ही प्यार से केक लगाते हुए नजर आ रहे हैं। सुयश पत्नी के बर्थडे को लेकर इतने ज्यादा एक्साइटेड थे कि उन्होंने मोहिना को केक खिलाने की बजाए उनके नाक पर लगा दिया। 


अक्टूबर में बंधी थी शादी के बंधन में
मोहिना ने सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत संग सात फेरे लिए। शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुईं। मोहिना के वेडिंग रिसेप्शन में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे। बता दें कि मोहिना सिंह और सुयश रावत की शादी 14 अक्टूबर, 2019 को हुई थी। मोहिना रीवा के राजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने 8 फरवरी, 2019 को गोवा में सुयश के साथ सीक्रेट सगाई की थी।


छोड़ दिया टीवी शो
शादी करने से पहले ही मोहिना कुमारी ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह अब टीवी के किसी शो में काम नहीं करेगी। ये बात अलग है कि फैंस अब भी मोहिना के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। टीवी सीरियल में आने से पहले 'डांस इंडिया डांस' सीजन 3 (2012) में आई थीं। उन्होंने घंटों लाइन में लगकर शो का पहला ऑडीशन दिया था। रीवा की रॉयल फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली मोहिना एक ट्रेंड डांसर हैं और एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफर भी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |