Yeh Rishta Kya Kehlata Hai छोड़ने के बाद भी खाली नहीं है 'कार्तिक', हाथ में है ये बड़े प्रोजेक्ट्स

Published : Oct 27, 2021, 08:03 AM ISTUpdated : Oct 27, 2021, 08:25 AM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai छोड़ने के बाद भी खाली नहीं है 'कार्तिक', हाथ में है ये बड़े प्रोजेक्ट्स

सार

मोहसिन खान ने करीब साढ़े पांच साल तक टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है काम किया। अब उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया है और कुछ दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करेंगे।

मुंबई. टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) को छोड़ने के बाद कार्तिक यानी मोहसिन खान (Mohsin Khan) खाली बैठने वाले नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। मोहसिन अब नए फैमिली ड्रामा के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी कदम रखने के मूड में नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस शो में उनके किरदार कार्तिक को काफी पसंद किया। करीब साढे 5 साल तक इस शो का हिस्सा रहने के बाद मोहसिन ने अब इस शो को अलविदा कह दिया। जब से उन्होंने शो को अलविदा कहा है तब से उनके फैंस काफी उदास हैं। लेकिन बता दें कि फैन्स को उदास होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मोहसिन अब कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं।


मोहसिन खान मिल चुके हैं कई प्रोड्यूसर्स से
बॉलीवुड लाइफ की मानें तो मोहसिन खान लंबे समय से कार्तिक का किरदार निभा रहे थे। उन्हें लग रहा था कि कहीं इस किरदार के वजह से भविष्य में उनके लिए कहीं प्रोजेक्ट की कमी न हो जाए। इसी वजह से उन्होंने इस शो को क्विट करने का फैसला लिया। बीते 6 से 8 महीनों से वह कई प्रोड्यूसर्स से बात कर रहे थे। खबरों की मानें तो वे प्रोड्यूसर राजन शाही के नए फैमिली ड्रामा में नजर आ सकते हैं। इस नए टीवी शो में मोहसिन लीड रोल में नजर आ सकते हैं।


ओटीटी पर आ सकते हैं नजर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहसिन खान ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज से काफी इम्प्रेस है। सूत्र की मानें तो वे ओटीटी प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू कर सकते हैं। बता दें कि मोहसिन ने कम उम्र से ऑडिशन देने सुरू कर दिए थए लेकिन पहली बार वे टीवी में तब नजर आए जब वे 18 साल के थे। उन्होंने एड किया था और इसके लिए उन्हें 10 हजार रुपए मिले थे। वे मेरी आशिकी तुमसे ही, लव बाए चांस, प्यार तूने किया है और ड्रीम गर्ल जैसे सीरियल्स में काम कर चुके हैं। मोहसिन दो बड़े म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आए हैं। 

 

ये भी पढ़े -

Anuradha Paudwal Birthday: पहले पति को खोया फिर जवान बेटे की मौत से टूट गई ये सिंगर, 1 फैसले से चौपट हुआ करियर

पीठ की नुमाइश के बाद अब उर्फी जावेद ने पहना ट्रांसपेरेंट टॉप, कपड़े से दिखी ब्रा तो लोग बोले- रहम करो मैडम

Jab We Met@14: प्यार में होशो हवास खो बैठी करीना ने जब बर्बाद कर दिया था इस एक्टर का करियर, किया था ये काम

ढीली-ढाली पैंट और बिना मेकअप का चेहरा मास्क में छुपाती दिखी करीना कपूर, पति-बेटे संग यहां आई नजर

अब ऐसी दिखने लगी 90 के दशक की ये एक्ट्रेस, 21 साल पहले अचानक इंडस्ट्री से हो गई थी गायब

रवीना टंडन तप रही थी बुखार में और सह रही थी पीरियड्स का दर्द, फिर भी न चाहते हुए करना पड़ा ये काम

पार्टी में अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड से बचते दिखे सलमान खान, इन्होंने किया इग्रोर तो देखने लगे घूर के

ऐश्वर्या राय को इस खास मौके पर मिला पति से ऐसा सरप्राइज, खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पाई बच्चन बहू

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज