- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- ढीली-ढाली पैंट और बिना मेकअप का चेहरा मास्क में छुपाती दिखी करीना कपूर, पति-बेटे संग यहां आई नजर
ढीली-ढाली पैंट और बिना मेकअप का चेहरा मास्क में छुपाती दिखी करीना कपूर, पति-बेटे संग यहां आई नजर
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो करीना-सैफ कुछ दिनों के लिए अपने पटौदी पैलेस में रहन जा रहे हैं। बता दें कि दोनों ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर ली है और अब वे कुछ वक्त के लिए आराम करना चाहते हैं।
बता दें कि हाल ही में करीना कपूर फिल्म लालसिंह चड्ढा के बचे हुए हिस्से की शूटिंग मुंबई में पूरी की थी। वे आमिर खान के साथ मुंबई की डिफरेंट लोकेशन पर स्पॉट हुई थी।
बात सैफ अली खान की करें तो उन्होंने भी अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग पूरी कर ली है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली 2 के प्रमोशन काम भी पूरा कर लिया है।
करीना कपूर को हाल ही में खबर आई थी कि वे डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म में काम करने वाली है। हालांकि, अभी तक इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।
एयरपोर्ट पर जहां करीना कपूर एक हाथ में जैकेट और दूसरे हाथ बैग लिए नजर आई। वहीं, उनका छोटा बेटा जेह अली खान नैनी की गोद में मुंह में उंगली दबाए नजर आया। आपको बता दें कि जेह की क्यूटनेस की तुलना बड़े भाई तैमूर से सोशल मीडिया पर जमकर की जा रही है।
साउथ फिल्म के सुपरस्टार प्रभास मुंबई एयरपोर्ट पर आधी रात को स्पॉट हुए। इस दौरान उन्होंने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। इतना ही नहीं उन्होंने सिर पर काला कपड़ा, चेहरे पर मास्क और गॉगल भी लगा रखा था। उन्हें देखकर पहचान पाना मुश्किल हो रहा था।
कियारा अडवाणी बांद्रा में नजर आई। इस दौरान उन्होंने शॉर्ट्स और हल्के रंग की हाफ टी-शर्ट पहन रखी थी। उन्होंने कैमरामैन को अलग-अलग एंगल से पोज और फिर बाय करके चली गई।
डेजी शाह एयरपोर्ट पर बिना मेकअप नजर आई। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग की लॉन्ग टी-शर्ट कैरी कर रखी थी और उनके बाल भी खुले थे। उन्होंने बढ़े ही स्टाइल में कैमरामैन को पोज दिए।
आदित्य शील और आकांक्षा रजन एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों ने चैक की शर्ट पहन रखी थी। कपल ने एक-दूसरे का हाछ थामे फोटोग्राफर्स को मुस्कराते हुए पोज दिए।
ये भी पढ़े -
रवीना टंडन तप रही थी बुखार में और सह रही थी पीरियड्स का दर्द, फिर भी न चाहते हुए करना पड़ा ये काम
पार्टी में अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड से बचते दिखे सलमान खान, इन्होंने किया इग्रोर तो देखने लगे घूर के
ऐश्वर्या राय को इस खास मौके पर मिला पति से ऐसा सरप्राइज, खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पाई बच्चन बहू
बिखरे बाल और बिना मेकअप पोज मारती दिखी करीना कपूर तो मुंह में उंगली डाले नाना से मिलने पहुंचा जेह
न होता ये हादसा तो 'मोहरा' में अक्षय की हीरोइन होती ये एक्ट्रेस, हफ्तेभर शूटिंग भी कर ली थी लेकिन..
Karwa Chauth: पहले किन्नर बहू की सास को पति ने करवा से पिलाया पानी फिर बाहों में लेकर चूमा माथा