
मुंबई. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा (Karan Mehra) एक बार फिर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। पिछले एक साल से पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) से अलग रह रहे करण ने अब उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसे लेकर उन्होंने कई इंटरव्यू दिए हैं। 39 साल के करण का कहना है कि उनके घर छोड़ने के बाद निशा (37) उनके ही घर में किसी गैर मर्द के साथ रह रही हैं।
11 महीने से मेरे घर में रह रहा वह आदमी: करण
करण ने एक इंटरव्यू में कहा, "आज भी एक आदमी मेरे घर में रहता है। पिछले 11 महीने से वह शख्स मेरे घर में रह रहा है। वह अपने बीवी बच्चों को छोड़कर मेरे घर में आकर रहने लगा है।" करण ने दावा किया है कि निशा और उनके साथ रह रहे आदमी ने मिलकर उनसे उनकी प्रॉपर्टी, कार और बिजनेस तक छीन लिया है।
'निशा के आरोप चौंकाने वाले, बड़ा झटका थे'
एक अन्य इंटरव्यू में करण ने कहा कि निशा रावल द्वारा उन पर लगाए गए आरोप उनके लिए बहुत बड़ा झटका है। उनकी मानें तो यह सब सुनियोजित तरीके से किया गया, जिसे देखकर वे हैरान हैं। करण ने निशा पर पैसों के लिए बहुत नीचे गिरने और वीमेन कार्ड खेलने का आरोप भी लगाया है। करण कहते हैं कि उन्हें पहले यह समझ नहीं आ रहा था कि आखिर उनके साथ हो क्या रहा था और निशा का इरादा क्या था। लेकिन अब चूंकि उन पर गंभीर आरोप लग ही चुके हैं तो वे भी मजबूती के साथ इनका सामना करने को तैयार हैं।
'निशा के दोस्त भी नहीं, उनके साथ'
करण ने एक इंटरव्यू में यह दावा भी किया कि रोहित वर्मा और मनीषा खटवानी जैसे निशा के जो दोस्त उन्हें सपोर्ट कर रहे थे, वे अब उनके साथ नहीं हैं। इंटरव्यू में करण ने अपने पैरेंट्स और बेटे कविश के बारे में भी बात की। वे कहते हैं, "मुझे अपने बेटे की बहुत याद आती है। एक पिता के रूप में जब आप बात करने में असमर्थ हो जाते हैं तो बहुत मुश्किल होती है। लेकिन मैंने अपने आपको को बुरे से बुरे दौर के लिए भी तैयार करना होगा। जब कभी भी हम मिलेंगे तो देखेंगे। मेरी प्राथमिकता पैरेंट्स को भाई को बाहर निकालना है। उन्हें अग्रिम जमानत मिली, जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। इतने बड़े आरोपों के बाद यह एक जीत थी।"
एक साल से अलग रहे करण-निशा
करण और निशा पिछले साल अलग-अलग हो गए थे। दोनों के बीच यह अलगाव काफी विवादित भी रहा था। निशा ने करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे। निशा ने करण पर एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर का आरोप भी लगाया था और दावा किया था कि उन्होंने लड़की को करण द्वारा भेजे गए टेक्स्ट मैसेज देखे थे। उन्होंने करण पर उनकी शादी की ज्वैलरी बेचने का आरोप लगाया था। हालांकि, करण ने तमाम आरोपों को झूठा करार देते हुए दावा किया था कि निशा ने उनके पैरेंट्स और भाई के साथ दुर्व्यवहार किया था। तब से करण अपना घर छोड़कर कहीं और रह रहे हैं।
और पढ़ें...
पति ऋषि कपूर के निधन के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं नीतू कपूर, 63 साल की एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
शॉर्ट स्कर्ट और हाथ में गिलास, टीवी की सीता को इस हाल में देख भड़के लोग, बोले- ये आपका कौनसा अवतार?
49 साल के एक्टर ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा, बोले- मुझसे ऐसी मांग की थी कि मैं SHOCKED रह गया था
सारा अली खान के साथ रिश्ते पर पहली बार बोले कार्तिक आर्यन, जानिए क्या कहा?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।