सार
30 अप्रैल 2020 को अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद उनकी पत्नी और दिग्गज अदाकारा नीतू कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर आ रही हैं। उनकी फिल्म 'जुग जुग जियो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मुंबई. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की मानें तो पति ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन के बाद वे डिप्रेशन में चली गई थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। दरअसल, वे अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' से जुड़ा अनुभव साझा कर रही थीं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म ने उन्हें डिप्रेशन से निकलने में मदद की है।
शानदार रहा फिल्म का अनुभव
न्यूज 18 से बातचीत में 63 साल की नीतू ने कहा, "काम पर वापस लौटने के पूरे फेज ने मुझे डिप्रेशन से बाहर निकलने में मदद की है। 'जुग जुग जियो' में काम करना शानदार अनुभव रहा। इसके अलावा मैंने दो रियलिटी शो भी किए हैं, जिनके चलते मुझे दर्शकों के सामने आने और उनसे इंटरैक्ट करने में मदद मिली। मैं वाकई अपना टाइम एन्जॉय कर रही हूं।" गौरतलब है कि 30 अप्रैल 2020 को कैंसर से जूझते हुए ऋषि कपूर का निधन हो गया था।
फिल्मों से दूर क्यों हो गई थीं नीतू
नीतू ने इस इंटरव्यू में लंबे समय तक फिल्मों से दूरी बनाए रखने की वजह भी उजागर की। उन्होंने कहा, "अतीत में भी मुझे कई ऑफर मिले। लेकिन मैंने उन्हें स्वीकार नहीं किया। क्योंकि मेरी दुनिया व्यस्त थी। ऋषि जी ने मुझे हमेशा व्यस्त रखा। कभी यात्रा पर तो कभी घर में। उनके गुजरने के बाद मेरे बच्चों ने मुझे कुछ न कुछ करने के लिए कहा, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि मैं घर पर बेकार बैठूं। जब करन जौहर ने मुझे यह फिल्म ऑफर की तो मैने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाने को कहा। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता को बुलाया और जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे रोल इतना पसंद आया कि मैंने तुरंत हामी भर दी।"
आसान नहीं था कैमरे का सामना करना
नीतू की मानें तो उनके लिए इतने लंबे समय बाद कैमरे का सामना करना आसान नहीं था। वे कहती हैं, "जब ऋषि जी के गुजरने के करीब 6 महीने बाद मैंने फिल्म के लिए शूटिंग शुरू की तो मेरा कॉन्फिडेंस लेवल जीरो था। जब शूटिंग के लिए चंडीगढ़ पहुंची तो मुझे अपने किरदार में ढलने के लिए बहुत हिम्मत जुटानी पड़ी। हर शॉट के पहले मुझे लगता था कि मैं लड़खड़ा जाऊंगी, अपना शत-प्रतिशत नहीं दे पाऊंगी, कुछ गलत हो जाएगा। मैं श्योर नहीं थी।"
पिछली बार 'बेशरम' में दिखीं थीं नीतू
नीतू कपूर 70 और 80 के दशक की बड़ी अदाकारा रही हैं। उस दौर में उन्होंने 'यादों की बारात', 'दीवार', 'अमर अकबर एंथनी', 'जानी दुश्मन', 'गंगा मेरी मां' जैसी फिल्मों में काम किया और फिर ऋषि कपूर से शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक लिया। उन्होंने 2009 में दूसरी पारी 'लव आज कल' से शुरू की और 2013 में आई 'बेशरम' के बाद पुनः ब्रेक ले लिया।
'जुग जुग जियो' से वे अपनी तीसरी पारी की शुरुआत कर रही हैं। 24 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
और पढ़ें...
शॉर्ट स्कर्ट और हाथ में गिलास, टीवी की सीता को इस हाल में देख भड़के लोग, बोले- ये आपका कौनसा अवतार?
49 साल के एक्टर ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा, बोले- मुझसे ऐसी मांग की थी कि मैं SHOCKED रह गया था
सारा अली खान के साथ रिश्ते पर पहली बार बोले कार्तिक आर्यन, जानिए क्या कहा?