शनिवार भगवान शनिदेव (Shani Dev) का प्रिय दिवस है। इस दिन पूजा अनुष्ठान करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं। यदि आपके जीवन में धन, नौकरी और व्यापार संबंधित समस्याएं चल रही हैं तो मेहनत और लगन से कार्य करने के साथ ही आप कुछ उपाय भी कर सकते हैं।
उज्जैन. ज्योतिष के अनुसार शनिवार (Saturday) को आप कुछ उपाय करके शनिदेव (Shani Dev) की कृपा प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आपकी नौकरी (Job) और व्यापार (Business) संबंधित समस्याएं दूर होती हैं। आगे जानिए शनिवार के खास उपाय...
शनि यंत्र की पूजा
अगर आपकी लाइफ में नौकरी-व्यापार की पेरशानी चल रही है तो शनिवार को विशेष रूप से शनि यंत्र की पूजा करनी चाहिए। होरा नक्षत्र में शनि यंत्र की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है। इसके अलावा शनि के नक्षत्र में इसे धारण किया जा सकता है। इससे आपकी समस्याएं दूर होती हैं और घर में समृद्धि आती है।
शनि मंत्र का करें जाप
शनिदेव (Shani Dev) को प्रसन्न करने के लिए शनि मंत्र का जाप करना बहुत लाभदायक रहता है। यदि आपके जीवन में नौकरी (Jon) या व्यापार (Business) संबंधित समस्याएं चल रही हैं तो आप इन मंत्रो का जाप कर सकते हैं।
मंत्रः- ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः
मंत्रः- ॐ शं शनिश्चरायै नमः
शनिवार को करें इन चीजों का दान
शनिदेव (Shani Dev) की कृपा प्राप्त करने के लिए शनिवार को उड़द की दाल, तेल, तिल, लोहा, पुखराज रत्न, काले कपड़े आदि चीजों का दान करना चाहिए। इससे आपकी तरक्की की राह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और कार्यों में सफलता प्राप्त होती हैं।
निशक्तों को भोजन करवाएं
शनिवार को गरीब और असहाय लोगों की मदद करें। उन्हें भोजन करवाएं। कुष्ठ रोगियों को कंबल, जूते आदि चीजों का दान करें। इस बार का ध्यान रखें कि भोजन तेल से बना होना चाहिए जैसे पुरी, भजिए आदि। इससे शनिदेव की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी।
ये काम न करें
शनिवार को क्षौर कर्म जैसे दाढ़ी-कटिंग न करवाएं। मांसाहार का सेवन न करें। शराब न पीएं। लोहे से बनी चीजें न खरीदें। किसी का भी अपमान न करें। इससे भी शनिदेव आपसे प्रसन्न रहेंगे।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
Astrology: तुलसी के ये उपाय दूर कर सकते हैं आपकी पैसों की समस्या और वास्तु दो
Astrology: तंत्र और ज्योतिष उपायों में काम आती है इस पौधे की जड़ें, कंगाल को भी बना सकती हैं मालामाल
Astrology: मनचाही नौकरी और बिजनेस में सफलता के लिए करें सूर्यदेव के ये 5 आसान उपाय
बुरी नजर से बचाती है काली गुंजा और दुश्मन को भी बना देती है दोस्त, ये हैं इसके आसान उपाय
गाय से जुड़े इन आसान उपायों से दूर हो सकती है किसी भी तरह की परेशानी