पन्ना पहनने से तेज होती है याददाश्त और बुद्धि, ऐसे करें असली-नकली की पहचान और ध्यान रखें ये बातें भी

Published : May 05, 2022, 06:03 PM IST
पन्ना पहनने से तेज होती है याददाश्त और बुद्धि, ऐसे करें असली-नकली की पहचान और ध्यान रखें ये बातें भी

सार

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों से शुभ फल के लिए कई उपाय किए जाते हैं। रत्न पहनना भी उनमें से एक है। ज्योतिषियों के अनुसार, जब भी कोई ग्रह अशुभ फल दे रहा हो तो उस ग्रह से संबंधित रत्न सावधानी पूर्वक अपनी उंगली में पहन लेना चाहिए, इससे परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं।

उज्जैन. अगर आप पन्ना रत्न को अंगुठी के रूप में न पहनना चाहें तो लॉकेट में जड़वाकर गले में भी रत्न को धारण किया जा सकता है। लेकिन सबसे खास बात ये है कि कोई भी रत्न बिना ज्योतिषिय सलाह के नहीं पहनना चाहिए, नहीं तो फायदे की जगह नुकसान हो सकता है और बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में यदि बुध ग्रह अशुभ स्थान पर बैठा हो तो इसके लिए पन्ना (Emerald) रत्न पहनना उपयुक्त रहता है। आगे जानिए पन्ना रत्न से जुड़ी खास बातें…

ऐसे करें असली पन्ना रत्न की पहचान (How to identify the real emerald gemstone)
पन्ना रत्न मूल रूप से हरा होता है। अधिक तापमान में भी ये अपना रंग नहीं छोड़ता। जबकि नकली पन्ना थोड़े से तापमान में ही अपनी चमक खो देता है। असली पन्ने की एक और पहचान ये भी है कि इसमें किसी तरह का कोई धब्बा य निशान नहीं रहता। असली पन्ना को घीसने पर ये चिकना हो जाता है जबकि नकली खुरदुरा हो जाता है। और भी कई तरीकों से पन्ना रत्न की पहचान की जा सकती है।

5 प्रकार का होता है पन्ना 
रत्न शास्त्र के अनुसार, पन्ना रत्न पांच प्रकार का होता है- कीटोष्ठी, बासमती, गरुड़ोद्गार, मुद्गरवर्णी और धूलिमरकतिका। इन सभी के रंग और स्वभाव अलग-अलग होते हैं। पन्ना रत्न में दोष भी पाए जाते हैं, जो 7 प्रकार के होते हैं- कर्करदोष, जठर दोष, रूक्षता, विस्फोट, पत्थर, मलदोष, तथा सर्जरस। अगर इन दोषों से युक्त पन्ना रत्न पहना जाए तो व्यक्ति को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

पन्ना पहनने से बुद्धि होती है तेज और मिलते हैं ये फायदे
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पन्ना रत्न पहनने से याददाश्त और बुद्धि तेज होने लगती है। नौकरी और व्यापार में उन्नति के लिए भी ज्योतिष पन्ना पहनने की सलाह देते हैं। पन्ना धारण करने से वाणी में आकर्षण बढ़ जाता है। ज्योतिषिय सलाह पर यदि पन्ना घर में उचित स्थान पर रखा जाए तो अन्न और धन की कमी नहीं होती। उचित धातु, नक्षत्र, दिन और ग्रहों की स्थिति देखे बगैर पन्ना धारण किया है तो वह भी नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है।

ये भी पढ़ें-

अगर सपने में दिखे काली बिल्ली या फिर गिद्ध तो जिंदगी में हो सकता है बड़ा शकुन और अपशकुन


गुड लक बढ़ाने के लिए अपनी जेब में रखें खास रंग का पर्स, ऐसे चुनें अपना लकी कलर, कोई भी कर सकता है ये उपाय

बर्थ डेट से जान सकते हैं कौन हो सकता है आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर? ये है सबसे आसान तरीका

 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल
Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?