ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सौर मंडल में कुल 9 ग्रह हैं। इनमें से सूर्य को ग्रहों का राजा, मंगल को सेनापति और बुध को राजकुमार कहा जाता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार बुध चंद्रदेवता का पुत्र है। अगर कुंडली में बुध से संबंधित कोई दोष हो तो उसे दूर करने के लिए बुधाष्टमी (Budh Ashtami 2022) प्रमुख दिन होता है।
उज्जैन. इस बार बुधाष्टमी 9 फरवरी को यानी आज है। ज्योतिषियों के अनुसार, जिस दिन अष्टमी तिथि के दिन बुधवार आए उस दिन बुधाष्टमी मनाई जाती है। साल 2022 में बुधाष्टमी तीन बार आएगी। ये तारीख है 9 फरवरी, 8 जून और 30 नवंबर। यह दिन बुध से जुड़े समस्त दोष दूर करने के लिए विशेष है। इस दिन सुख-सौभाग्य की कामना से माता पार्वती की पूजा भी की जाती है। धर्म ग्रंथों के अनुसार बुध चंद्रदेवता का पुत्र है। आगे जानिए बुध अष्टमी की पूजा विधि और उपाय...
इस विधि से करें बुधदेव की पूजा
- बुधाष्टमी के दिन व्रत रखें। हरे रंग के वस्त्र पहनकर ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र की 17, 5 या 3 माला जप करें। दिनभर व्रत रखें। एक समय भोजन करें।
- भोजन में नमक का सेवन न करें। मूंग से बनी वस्तुओं का सेवन करें। जैसे मूंग का हलवा, मूंग की पंजीरी, मूंग के लड्डू आदि।
- भोजन से पहले तुलसी के पत्ते चरणामृत या गंगाजल के साथ ग्रहण करें। इस व्रत को करने से विद्या, धन का लाभ होता है।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधाष्टमी पर व्रत और पूजा करने से व्यापार में उन्नति होती है तथा शरीर स्वस्थ रहता है। इससे बुध से जुड़े समस्त दोष दूर होते हैं।
ये उपाय भी कर सकते हैं बुधाष्टमी पर
1. कुंडली में बुध पाप ग्रहों के साथ हों, अशुभ फल दे रहा हो तो इस दिन गायों को हरा चारा खिलाएं।
2. बुध अत्यंत खराब हो तो बुधाष्टमी के दिन तांबे के टुकड़े में छेद करके जल में प्रवाहित करें।
3. बुध को प्रसन्न करने के लिए चांदी या कांसे का गोल टुकड़ा पर्स में रखें।
4. बुधाष्टमी के दिन गणेशजी को मूंग के 21 लड्डू अर्पित करने से बुध और गणेशजी दोनों प्रसन्न होते हैं।
5. इस दिन पन्ना धारण करने से बुध से जुड़े कुंडली के दोष दूर होते हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
Life Management: जब एक बुढ़िया ने शिवाजी महाराज को कहा मूर्ख, शिवाजी ने कारण पूछा तो बताई उनकी ये गलती
Life Management: पूरा खजाना देने के बाद भी फकीर का भिक्षा पात्र नहीं भर पाया राजा…कारण भी बहुत अनोखा था
Life Management: साधु किसी गरीब को सोने का सिक्का देना चाहते थे, लेकिन उन्होंने राजा को दे दिया…जानिए क्यों?
Life Management: मूर्तिकार ने अपने जैसी 10 मूर्तियां बनाई, यमदूत आए तो वो भी चकरा गए…फिर क्या हुआ?
Life Management: संत ने छोटी बच्ची से मांगा एक मुट्ठी मिट्टी का दान, शिष्य के पूछने पर बताई ये खास वजह
Life Management: एक वृद्ध लोगों को पेड़ पर चढ़ना सीखाता था, उसने अपने छात्रों की परीक्षा ली और बताई सबसे खास बात